बॉलीवुड फिल्म 'पा' (Paa) ने बुधवार को दस साल पूरे कर लिए हैं. यह याद आते ही महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी भावुक हो गए. आर.बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी ऑरो नामक 12 साल के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त होता है.
फिल्म में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने ऑरो के किरदार को निभाया था, जबकि अभिषेक उनके पिता के किरदार में थे और अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने मां की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए बुधवार दस साल हो गए, इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फिल्म 'पा' (Paa) से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया.
यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ कराया क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट, फोटो Viral
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''पा' के दस साल हो गए. पहली फिल्म, जिसे मैंने प्रोड्यूस किया था. दूरदर्शी आर.बाल्की के दृढ़विश्वास के बिना यह कभी संभव ही नहीं हो पाता. बहुत लोग यह नहीं जानते कि मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता था (अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था), बाल्की और मैं साथ में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने पूरा दिन मुझे मनाने में बिताया.'
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने आगे कहा, 'घंटों तक उनके तंग करने के बाद, उन्हें चुप कराने के प्रयास में मैंने हां कह दिया और यह एक मजेदार और यादगार अनुभव में तब्दील हुआ. मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया. मुझमें उनका दृढ़विश्वास और इस सफर के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करने की उनकी योग्यता कुछ इस प्रकार है जो न मैं उन्हें कभी चुका पाऊंगा और न ही इसके लिए उन्हें पर्याप्त धन्यवाद दे पाऊंगा. मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है.'
यह भी पढ़ें: Hotel Mumbai की कमाई पड़ी धीमी, अब तक कमाए इतने करोड़
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी इस मौके पर आर.बाल्की के उत्साह, प्रयास और उनकी दूरदर्शिता के लिए उनकी सराहना की. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आजकल मनाली में अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा अमिताभ, इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे. रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और अन्नू कपूर भी मुख्य किरदारों में हैं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो