सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 44 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएगी। '102 नॉट आउट' के गाने के लॉन्च के लिए दोनों दिग्गज अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए।
लॉन्च के दौरान बिग बी से कठुआ गैंगरेप घटना पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। एक्टर और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने कठुआ गैंगरेप मामले को भयावह बताया।
उन्होंने कहा, 'इस विषय पर चर्चा करने पर मुझे घिन आ रही है। इस विषय को मत उछालो। इसके बारे में सोचना भी भयावह है।'
बॉलीवुड हस्तियों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे दुष्कर्म और अपराध के मामलों पर चिंता को लेकर अपनी आवाज उठाई है।
और पढ़ें: Pics- मिजवान फैशन नाईट में दिखी दीपिका-रणबीर की केमिस्ट्री, सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का
अमर अकबर एंथनी' में एक दूसरे के भाई का किरदार निभा चुके अमिताभ-ऋषि आगामी फिल्म में बाप-बेटे के किरदार में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।
इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी।
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है।
नाटक का नाम भी '102 नॉटआउट' ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। यह फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में दीपिका पादुकोण और विराट कोहली शामिल
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau