15 अगस्त यानी वो दिन जब देश को सैंकड़ों वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. ये दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाता है. इस बार 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) मनाया जाएगा और इसके लिए देशभर में तैयारियां भी शुरू हो गईं है. इस दिन हमारी जुबा पर देश भक्ति से ओतप्रोत गाने ही रहते है। वो गाने जो ना सिर्फ हमारी देशभक्ति की अलख को जगाते है बल्कि भारत का गुणगान करते है. आज हम आपको ऐसे गानों से रुबरु कराते हैं जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस पर गुनगुना सकते हैं.
इस गाने में एक सिपाही की भावनाओं के बारे में बताया गया है कि कैसे वो देश के लिए सब छोड़ देता है. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' को सुनकर एक अलग जोश सा जगता है.
फिल्म- राजी गाना- ऐ वतन मेरे वतन
मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन मेरे वतन' लोगों की जुबां पर छाया रहता है. फिल्म मे आलिया भट्ट यह गाना गाती नजर आ रही हैं.
फिल्म- 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' गाना- जग्गा जितेया
फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) का यह गाना काफी फेमस हुआ था
फिल्म- आनंद मठ गाना- वंदे मातरम
पृथ्वी राज कपूर, गीता बाली, भारत भूषण की बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर आधारित फिल्म 'आनंद मठ' में अंग्रेजो के खिलाफ संन्यासी क्रांतिकारियों के 18वीं सदी की लड़ाई को दिखाया गया था. फिल्म में शामिल 'वंदे मातरम' और जय जगदीश हरे जैसे गाने आज भी संगीत की दुनिया में अलग पहचान रखते हैं.
देश की आजादी पर आधारित 'शहीद' फिल्म की कहानी भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर सिंह ने लिखी थी और गीत राम प्रसाद 'बिस्मिल' ने लिखे थे. इसका गाना 'मेरा रंग से बंसती चोला' आज भी लोगों को बीच बहुत पापुलर है. इस गीत को संगीकार प्रेम धवन ने अपने संगीत से सजाया है.
फिल्म- पूरब और पश्चिम गाना- है प्रीत जहां की रीत सदा
1970 में आई मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का गाना 'है प्रीत जहां की रीत सदा' में भारत के संस्कृति और सभ्यता का गुणगान किया गया है