सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2000% अधिक सर्च किया गया 'नेपोटिज्म इन बॉलीवुड'

नतीजे से यह पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद इसे सर्च करने की दर में स्वाभाविक रूप से ही कहीं अधिक वृद्धि हुई

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nepotism

नेपोटिज्म इन बॉलीवुड( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन के बाद बॉलीवुड में प्रचलित खेमबाजी को लेकर सवाल उठने लगे, भाई-भतीजावाद या नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर भी बहस छिड़ गई और यह अब भी जारी है. हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह पता चला है कि 14 जून को सुशांत के निधन के बाद 15 जून को नेपोटिज्म इन बॉलीवुड इस कीवर्ड के सर्च में 2000 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई.

सेमरश द्वारा किए गए एक अध्ययन से इस बात का पता चला कि मई 2019 से जून 2020 तक कितनी बार नेपोटिज्म शब्द को ऑनलाइन लोगों द्वारा खोजा गया. इसमें यह दशार्या गया कि इस अवधि के दौरान इसे हर महीने औसतन 62,458 बार खोजा गया.

यह भी पढ़ें: कोई चला रहा है सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम, रूपा गांगुली ने की सीबीआई जांच की मांग

View this post on Instagram

Happy birthday ma’am. @madhuridixitnene Your big fan !🥳

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

नतीजे से यह पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद इसे सर्च करने की दर में स्वाभाविक रूप से ही कहीं अधिक वृद्धि हुई. हालांकि इस वृद्धि के बाद इसे खोजने की दर में गिरावट भी आई. 15-16 जून को इस कीवर्ड को खोजे जाने की संख्या औसत से केवल 153 प्रतिशत अधिक थी.

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर को 'शरारती बच्चा' बोलते थे अमरीश पुरी, जानें क्यों?

अध्ययन में इस बात का भी पता लगाया गया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का क्या प्रभाव पड़ा और यह जानने के लिए ट्विटर के डेटा पर भी गौर फरमाया गया. हैशटैगनेपोटिज्मबॉलीवुड, हैशटैगबॉलीवुडब्लॉक्डसुशांत हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतराजपूत और हैशटैगकरणजौहरइजबुली जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी लोगों ने अपने ट्वीट में अधिकाधिक किए.

Source : IANS

Sushant Singh Rajput nepotism Nepotism in Bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment