2018 Box Office Collection: इन दिनों साउथ फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कन्नड़ सिनेमा की 'कांतारा' के बाद अब मलयालम सिनेमा का जलवा चल रहा है. सच्ची घटना पर आधारित मलयालम फिल्म '2018' ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म का पूरा नाम '2018: एवरीवन इज ए हीरो' (2018: Everyone Is A Hero) रखा गया है जो साल 2018 में केरला में आई भीषण बाढ़ के मुद्दे पर बनी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही '2018' दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म (Highest grossing Mollywood film) बन गई है.
'2018' इसी महीने 5 मई को रिलीज हुई थी. बेहद कम बजट में बनी इस थ्रिलर फिल्म ने कुछ हफ्तों में कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. खासतौर पर केरल में '2018' अब तक सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इसने सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'पुलिमुरुगन' (Pulimurugan) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही मोहनलाल की ‘लूसिफ़ेर’, का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है जिसने मात्र 12 दिन में 100 करोड़ कमाए थे.
Thank you so much ❤️ https://t.co/ihVhf4EOlf
— Tovino Thomas (@ttovino) May 28, 2023
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' रिलीज के चौथे सप्ताह में केरल बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा '2018' ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तीसरी दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऐसे में 2018 साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म मलयालम, तेलुगू समेत हिंदी और कोरियन भाषा में भी रिलीज हुई है.
Power of Great Content! #2018Movie Telugu DAY 2 >> DAY 1😍
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 28, 2023
With terrific love from Audience, the film collected 1.7 cr on 2nd Day🔥
70 percent increased compared to day 1
Book🎟️ https://t.co/L7hPjWGNI6#BunnyVas @ttovino @Aparnabala2 #KunchakoBoban #AsifAli #JudeAnthanyJoseph pic.twitter.com/NcByACOMwB
चौथे शनिवार को फिल्म ने कुल 2.20 करोड़ कमाए थे. भारत में फिल्म ने अब तक 87 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 153 करोड़ हो गया है. 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म मलयालम सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली मॉलीवुड फिल्म है.
‘2018’ को फिल्म मेकर जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी साल 2018 में आई केरल बाढ़ पर आधारित है. टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) और तन्वी राम (Tanvi Ram) फिल्म में लीड स्टार हैं.