इस साल रहेगी बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्मों की धूम

आने वाले समय में भी नारीत्व का जश्न मनाने के लिए ऐसी कई सारी फिल्में आने वाली हैं, जिनमें महिलाओं को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर देखा जा सकेगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Women Centric Films

अभी कई महिला प्रधान फिल्में आनी हैं बाकी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बॉक्स ऑफिस पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, बहरहाल फिल्म अपने दूसरे शनिवार तक लगभग 22 करोड़ रुपये ही कमा पाई, लेकिन समीक्षकों द्वारा भी इसे पसंद किया गया और दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं. इस साल महिलाओं के संघर्ष व उनकी जिंदगी पर आधारित और भी दो फिल्में आईं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत 'छपाक' और कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सफलता से काफी दूर ही रहीं.

यह भी पढ़ेंः मेरे पिता और सौतेले पिता ने जीवन के प्रति मेरी समझ को प्रभावित किया : दीया मिर्जा

यह आएंगी फिल्में

  • आने वाले समय में भी नारीत्व का जश्न मनाने के लिए ऐसी कई सारी फिल्में आने वाली हैं, जिनमें महिलाओं को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर देखा जा सकेगा. 'शकुंतला देवी : विद्या बालन' अभिनीत इस फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है.
  • 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है. साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी. फिल्म में जाह्न्वी कपूर शीर्षक किरदार में हैं.
  • 'द गर्ल ऑन द ट्रेन एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस फिल्म हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका को निभाती नजर आएंगी.
  • 'इंदू की जवानी' फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगी.
  • 'थलाइवी' यह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर बनी एक फिल्म है, जिसके कंगना रनौत शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा भी कंगना 'धाकड़' में दिखेंगी. उनके मुताबिक, 'यह एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है.'
  • 'गंगूभाई काठियावाड़ी' संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं.

HIGHLIGHTS

  • छपाक और पंगा बॉक्स ऑफिस पर नहीं रहीं सफल.
  • थप्पड़ ने महिला केंद्रित फिल्मों में आस जगाई.
  • अभी और आनी बाकी हैं महिला केंद्रित फिल्में.
Kangana Ranaut Anubhav Sinha deepik padukone Film Thappad
Advertisment
Advertisment
Advertisment