कोरोना महामारी के चलते 2021 में कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज हुईं हैं. हालांकि सूर्यवंशी के बाद से कई फिल्में बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है. अब दर्शकों को इंतजार है आने वाले नए (2022 film calendar) साल का. फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज के बाद ही कई फिल्मों की रिलीज डेट फाइनल हो गई और इसी वजह से 2022 (2022 upcoming film release calendar) में कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. आपको बता दें 2022 में कई फिल्में तैयार बैठी हैं वें ऐसी हैं जिनसे दर्शकों को बहुत उम्मीद है. दर्शक बस ये कयास लगाए बैठे हैं कि कब ये फिल्में रिलीज हों (2022 film release date) और कब जल्दी से वे फील्मों को देखने जाए. हालांकि ओमीक्रॉन की तीसरी लहर के चलते ये संभव है कि सिनेमा घर फिर से बंद कर दिए जाए. लेकिन फिर भी चलिए जानते है कि वें कौन सी फिल्में हैं जिनसे दर्शकों को बॉक्स- ऑफिस (2022 upcoming film) पर बहुत उम्मीद है.
RRR : बेहतरीन डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर ये फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी. 'आरआरआर' (RRR) दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के की कहानी पर बेस्ड फिल्म है. जिसका निर्देशन एसएस राजामौली( SS Rajamouli) ने किया है. इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी. यह कहानी इसी घटना पर आधारित है.
Prithviraj: पृथ्वीराज फिल्म नए साल में 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित है. आपको बता दें हाल ही में कुछ ही दिन पहले राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म के नाम और कई किरदारों को लेकर आपत्ति जताई है. राजपूत करणी सेना के नेता महिपाल सिंह मकराना ने फिल्म का टाइटल न बदले जाने पर विरोध करने की भी बात कही थी.
Radhe Shyam: बहुप्रतिछित फिल्म 'राधेश्याम' 14 जनवरी, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहे प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का ट्रेलर आउट हो चुका है. संक्रांति के मौके पर प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की ‘राधे श्याम’ रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने एक विशाल प्री-रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. तीन मिनट के लंबे ट्रेलर को कई भाषाओं में डब और रिलीज किया गया है. आपको बता दें फिल्म 'राधे श्याम' राधा कृष्ण कुमार (Radha Krishna Kumar) द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी किंग Bharti Singh ने दिखाया Baby bump, चाहती हैं due date तक काम करना
Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है. भारत में ऐसी बहुत सी कहानियां है जो आज भी दफ़न है, इन्ही कहानियों में से एक है गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी. ये कहानी एक ऐसी महिला की है जिसने अपने पूरे जीवन में बहुत सी दयनीय परिस्थितियों का सामना किया है. इस फिल्म में लीड रोल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निभा रही हैं.
Lal Singh Chaddha: ‘Lal Singh Chaddha’ Baishakhi, April14, 2022 पर रिलीज़ होगी. यह फिल्म Tom Hanks स्टारर 'Forrest Gump' का रीमेक है. यह फिल्म उन घटनाओं पर आधारित है जो भारतीय इतिहास में घटित हुआ है और लाल उर्फ आमिर की यात्रा से जुड़ी होगी. फिल्म में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मोना सिंह (Mona Singh) भी एहम भूमिका निभाने वाले है. फिल्म की शूटिंग पंजाब (Punjab), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), लद्दाख (Ladakh) और तुर्की (Turkey) सहित अन्य स्थानों पर की गई है. फिल्म का निर्देशन Advait Chandan ने किया है.