Akhil Mishra Death: 'थ्री इडियट्स' के लाइब्रेरियन अखिल मिश्रा का हुआ निधन, पत्नी को शूटिंग के दौरान मिली दुखद खबर

3 Idiots actor Akhil Mishra dies: सुजैन बर्नर्ट एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं, तभी उन्हें हादसे की जानकारी मिली.  वह वापस भागी और तब से सदमे में है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
3 Idiots actor Akhil Mishra dies at 58

3 Idiots actor Akhil Mishra dies at 58( Photo Credit : social media)

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. 'थ्री इडियट्स' के लाइब्रेरियन अखिल मिश्रा (Akhil Mishra Death) की एक दुर्घटना में मौत हो गई, वह 58 साल के थे. उनकी पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट (3 Idiots actor Akhil Mishra dies at 58) ने इस खबर की पुष्टि की. साथ ही उनके एक करीबी दोस्त ने  बताया कि एक्टर ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं के कारण अस्वस्थ थे. वह रसोई में एक स्टूल पर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कथित तौर पर वह गिर गए और उनके सिर पर चोट लग गई. वह खून से लथपथ पाए गए  और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी वह बच नहीं सके और कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई. 

पत्नी को लगा गहरा सदमा

सुजैन बर्नर्ट एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं, तभी उन्हें हादसे की जानकारी मिली. वह वापस भागी और तब से सदमे में है.अखिल मिश्रा ने 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका निभाई और फिल्म में कुछ हास्य सीन थे. वह हजारों ख्वाहिशें ऐसी, वेल डन अब्बा, कलकत्ता मेल और शाहरुख खान की डॉन जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. टेलीविजन पर, वह दो दिल बंधे एक डोरी से, उतरन, परदेस में मिला कोई अपना और श्रीमान श्रीमती जैसे शो का हिस्सा रहे हैं.

जर्मन एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट, जिन्हें आखिरी बार द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में देखा गया था, अपने पति (3 Idiots actor Akhil Mishra dies) के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पति की तारीफ में कहा था उन्होंने उन्हें हिंदी सीखने में मदद की थी और हिंदी सीखने में मदद करने के लिए अपना करियर रोक दिया, ताकि उन्हें फिल्मों में बेहतर भूमिकाएं मिल सकें. उन्होंने इंडिया फ़ोरम को बताया था, “मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदार विदेशी थे जिन्हें उच्चारण की ज़रूरत थी. मेरे शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट में प्रवाह अचानक एक मुद्दा बन गया, क्योंकि मुझे परफेक्ट होने की जरूरत थी, और मेरे पति ने मुझे शुद्ध हिंदी बोलने में दैनिक आधार पर मदद करने के लिए अपना पूरा समय दिया और अपने करियर को रोक दिया.''

Source : News Nation Bureau

akhil mishra akhil mishra death akhil mishra no more suzanne bernert akhil mishra news TV Actor death
Advertisment
Advertisment
Advertisment