ग्लैमर की दुनिया में सेलेब्स के घर पर पार्टी होना एक आम बात है. हाल ही में नासिक में एक ड्रग पार्टी (Drug Party) का भंडाफोड़ हुआ है. जी हां आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में एक पार्टी चल रही थी. जहां पर ड्रग्स पार्टी करते हुए कुछ यंगस्टर्स दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस ने यहां पर छापेमारी की है. जिसमें कई लोगों को पकड़ा भी गया है. पुलिस की छापेमारी में करीब 12 लड़कियों सहित 22 लोग शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में बॉलिवुड एक्टर्स और कोरियॉग्रफर्स के अलावा बिग-बॉस 12 की एक कंटेस्टेंट (Bigg Boss 12 Contestant Arrested) भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के पासपोर्ट का क्या होगा ? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज है सुनवाई
महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक बंगले में रेव पार्टी की जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की. इसमें 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में बॉलिवुड एक्टर्स और कोरियॉग्रफर्स भी शामिल हैं. पुलिस को इनके पास से नशीले पदार्थ और कैश बरामद किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नासिक पुलिस ने सभी का मेडिकल टेस्ट कराया है. हिरासत में लिए गए लोगों में 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार ये सभी बंगले में पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी में ड्रग्स और हुक्का जैसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन लोगों में 4 महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं और एक टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस में भाग भी ले चुकी हैं. पुलिस ने छापेमारी के बाद बंगले को सील कर दिया है. पुलिस ने बताया कि, इनमे से 6 लड़कियां फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है और वहीं एक लड़की बिग बॉस की प्रतियोगी भी रह चुकी है.
ये भी पढ़ें- HBD Jasmin Bhasin: टीवी स्टार जैस्मिन भसीन ने साउथ इंडियन फिल्मों से शुरू किया था करियर
पुलिस अब इस पार्टी के आयोजन में मदद करने वालों की भी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबरों के अनुसार जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सभी मुंबई के रहने वाले हैं. पकड़े गए लोगों में 4 लोगों का संबंध साउथ फिल्म इंडस्ट्री से है.
HIGHLIGHTS
- नासिक के इगतपुरी में एक बंगले में चल रही थी पार्टी
- पार्टी में ड्रग्स और हुक्का जैसे पदार्थों का इस्तेमाल
- पार्टी में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग शामिल थे