Happy Birthday Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी कंगना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कंगना को महज 22 साल की उम्र में ही नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस साल कंगना ने चौथा नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. कंगना ने बर्थडे के खास मौके पर ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो जैसी भी हैं बेस्ट हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक के बाद एक 3 ट्वीट करते हुए लिखा, 'ग्रे बालों की शुरुआत होना और चेहरे पर महीन रेखाओं की शुरुआत सुखदायक लग रही है, इससे मेरा चरित्र और निखार आएगा और ताकत मेरी सुंदरता बन जाएगी. तो मैं आप सभी लड़कियों को बता दूं. 34 की उम्र में खूबसूरत दुनिया भव्य दिखती है. मेरी मां का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जन्म दिया.'
यह भी देखें: चौथी बार कंगना बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
Fine lines and beginning of grey hair would look so soothing, it will enhance my character and and strength will become my beauty. So let me tell all you girls out there. It’s beautiful at 34 world looks super gorgeous from this view. Thanks to my mother who gave me birth ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
कंगना आगे लिखती हैं, 'मुझे लगता है कि मेरे शरीर के साथ कुछ आसानी होती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बहुत मोटी या पतली हूं. मुझे कामुक होना पसंद है और अपनी कामुकता के साथ सहजता महसूस करती हूं. मुझे पिंपल्स या पीरियड्स नहीं होते हैं तो किसी को इस बारे में मुझे बुरा फील करवाने की हिम्मत नहीं है.'
I find certain ease with my body does not matter if I am too fat/too skinny,I like being sensual and feel at ease with my sexuality, I don’t get flustered with pimples or periods and no one has the power to make me feel bad about myself, they never told me (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
They said a woman has a shelf life, this world only values young sweet 16 type girls with no brains,mature and wise woman can only belong to a household to a man who can give them a surname.They said many things it made me anxious, what will happen to me, where will I go (cont) pic.twitter.com/M3qrgqGaDF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
कंगना रनौत ने आगे लिखा, 'वो कहते हैं कि एक महिला की शैल्फ लाइफ होती है, यह दुनिया केवल 16 साल की लड़कियों को महत्व देती है, जिनमें कोई दिमाग नहीं होता है, परिपक्व और बुद्धिमान महिला केवल एक आदमी के लिए एक घर से संबंधित हो सकती है जो उन्हें उपनाम दे सकते हैं. वो बहुत कुछ कहते हैं जो मुझे बेचैन करता है, मेरा क्या होगा, मैं कहाँ जाऊंगी.'
यह भी पढ़ें: सुशांत से ब्रेकअप पर अंकिता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सदमे से उबरने में ढाई साल लगे
बता दें कि कंगना ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है. पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ये अवार्ड समारोह नहीं हो पाया था और ना ही फिल्में रिलीज हुईं. इसलिए साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हुई. कंगना रनौत को उनकी सुपरहिट फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. कंगना रनौत को चौथा बार ये अवार्ड मिला है.
HIGHLIGHTS
- कंगना आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
- इस साल कंगना ने चौथा नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है
- कंगना ने बर्थडे के खास मौके पर ट्वीट किया है