आलिया-शाहरुख की बहुचर्चित फिल्म 'डियर जिंदगी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से सबका दिल जीत जीतने वाली गौरी शिंदे एक बार फिर से दिल जीतने को तैयार हैं। वहीं पहली बार नजर आ रही शाहरुख और आलिया की जोड़ी दर्शकों के लिए एक फ्रेश और यूनीक पेयर लेकर रही है।
फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर में ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल-धमाल मचाने के लिए तैयार है। तो जानते हैं आखिर क्यों देखी जानी चाहिए यह फिल्म-
अलग कहानी
कॉमर्शियल सिनेमा और मसाला फिल्मों के इस दौर में 'डियर जिंदगी' कुछ राहत देती है। फिल्म आउट ऑफ द बॉक्स है। जिसमें आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं बल्कि आपका दिल ही काफी है।
शाहरुख-आलिया
अपने चार साल के करियर में आलिया एक शानदार मुकाम में पहुंच चुकी हैं। चाहे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की बात हो या फिर 'हाईवे' की आलिया दिन पर दिन एक मैच्योर अभिनेत्री बनती जा रहीं हैं। यह फिल्म भी उनके करियर का माइलस्टोन साबित हो सकती है। यह फिल्म आलिया के चारों तरफ घूमती है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस वजह से शाहरुख ने इस फिल्म का चुनाव किया।
खुशियां पाने के लिए हम रोज दौड़ते, भागते हैं। कभी हम सफल होते हैं तो कभी असफल। हम निराश होते हैं, तनाव में रहते हैं, चिल्लाते हैं। कभी हम दूसरों से नफरत करने लगते हैं तो कभी हमें खुद से प्यार। बस आपकी हर रोज़ की कहानी है यह फिल्म।
गौरी शिंदे द डायरेक्टर
गौरी शिंदे की पिछली फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' तो आपने देखी होगी। फिल्म जिस तरीके से आम महिला की कहानी को सिंपल तरीके से कह जाती है, ठीक उसी तरह डियर जिंदगी में भी हर कोई खुद से उसे कनेक्ट कर सकता है और ये गौरी शिंदे की यूएसपी है।
जिंदगी जीने का तरीका
अगर आप की जिंदगी काफी उलझी हुई है और कुछ नया करना चाहते हैं तो हो सकता है इस फिल्म में आपको जवाब मिले। ऐसा हर किसी की जिंदगी में समय आता है जब सवाल बहुत होते है पर जवाब नहीं, उसी जवाब की कहानी है डियर जिंदगी।