नेवी ऑफिसर केएम नानावती के जीवन पर आधारित फिल्म 'रुस्तम' में उनके किरदार को जीने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को 64वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के किरदार के लिए नवाजा गया है। अक्षय को उनके किरदार के लिए 2017 का बेस्ट एक्टर के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा।
12 अगस्त 2016 में सिनेमाघरों पर आई फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना अफसर रुस्तम पावरी के किरदार को अक्षय़ कुमार ने निभाया था। जिसमें उनकी पत्नी सिंधिया पावरी का किरदार इलियाना डिक्रूज ने निभाया। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में नेवी ऑफिसर के किरदार में जान फूंकने वाले अक्षय की यह पहली फिल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
यह भी पढ़ें- 64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: अक्षय बेस्ट एक्टर, नीरजा बेस्ट फिल्म, 'पिंक' को भी मिला खिताब
नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार
कभी कॉमेडी तो कभी एक्शन तो कभी देशभक्ति के रंग में रंगकर सबको अपना दीवाना बनाने वाले अक्षय कुमार ने जब जब फिल्मी पर्दे पर अपने किरदार को निभाया हमेशा ही दर्शकों से सराहना पायी। लेकिन सराहाना कभी अवॉर्ड में बदल नहीं पायी। अक्षय की फिल्में बॉक्सऑफिस पर तो कमाल धमाल मचा जाती हैं लेकिन जब बात अवॉर्ड की आती है तो अक्षय का काम पीछे छूट जाता है।
100 करोड़ी क्लब में अक्षय का राज़
अक्षय खान ब्रिगेड के अलावा इकलौते अभिनेता है जिनकी 7 फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हैं।
राउडी राठौर- 133 करोड़
एयरलिफ्ट- 128 करोड़
रुस्तम- 127.42 करोड़
जॉली एलएलबी- 116.92 करोड़
हाउसफुल2- 114.00 करोड़
हॉलीडे- 112.65
हाउसफुल 3- 107.70
यह भी पढ़ें- 64वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: जानिए किन वजहों से 'पिंक' को मिला को बेस्ट सोशल फिल्म अवॉर्ड
फिल्मफेयर भी नहीं हुआ अक्षय के नाम
1991 से फिल्म सौंगध से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अक्षय कुमार ने फिल्मी पर्दे पर कभी खिलाड़ी बनकर एक्शन दिखाया तो कभी किंग बनकर सबका दिल जीत लिया। लेकिन ये पहला मौका है जब अक्षय के किसी किरदार को राष्ट्रीय पुरस्कार के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऐसा नहीं है कि अक्षय सिर्फ नेशनल अवॉर्ड से वंचित रहे हो।
अक्षय के नाम कभी फिल्मफेयर अवॉर्ड भी नहीं हो पाया। फिल्मफेयर में साल 1995 अक्षय की फिल्म में ये दिल्लगी नॉमिनेट हुई लेकिन अवॉर्ड नहीं मिला। जिसके बाद 2008 में नमस्ते लंदन, 2009 में सिंह इज किंग, 2015 में हॉलीडे फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के रोल के नॉमिनेट तो हुए लेकिन अवॉर्ड उनकी झोली में कभी नहीं आया।
Source : News Nation Bureau