Advertisment

64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: रूस्तम बनें अक्षय कुमार, 'नीरजा' बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, देखें यहां पूरी लिस्ट

दिग्गज फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने शुक्रवार को इस साल के 64वें नेशनल अवार्ड की घोषणा की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: रूस्तम बनें अक्षय कुमार, 'नीरजा' बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, देखें यहां पूरी लिस्ट
Advertisment

दिग्गज फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने शुक्रवार को इस साल के 64वें नेशनल अवार्ड की घोषणा की। 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन इस साल फीचर फिल्म की श्रेणी में ज्यूरी के अध्यक्ष के तौर पर शामिल थे, जबकि सिनेमटॉग्रॉफर और राइटर राजू मिश्रा नॉन-फीचर कैटिगरी के अध्यक्ष थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में दंगल नहीं होगी रिलीज़, आमिर अड़े नहीं हटाएंगे राष्ट्रगान

इसमें 2016 में रिलीज हुई फिल्मों से चुनिंदा विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया है। ये  अवार्ड 3 मई 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों नवाजे जाएंगे। उत्तरप्रदेश को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' का अवार्ड मिला।  वहीं झारखंड को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है। विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें:- 

-बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'नीरजा' को दिया गया है। इसका निर्देशन शूजीत सरकार ने किया था। 

-अक्षय कुमार को फिल्म 'रूस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। अक्षय का ये पहला नेशनल अवार्ड है। 

इसे भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड: रुस्तम बनें अक्षय कुमार, पहली बार जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्का

-बेस्ट फीचर फिल्म ऑन सोशल इश्यू का अवार्ड पिंक को मिला है। 

इसे भी पढ़ें: 64वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: जानिए किन वजहों से 'पिंक' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

-बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड 'धनक' को मिला है।

-बेस्ट निर्देशक का अवार्ड प्रियंका चोपड़ा की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'वेंटीलेटर' के राजेश को मिला। 

- क्षेत्रीय भाषाओं में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड 'जोकर' (तमिल), 'राजू' (गुजराती), 'दर्शकरिया' (मराठी), 'बिसोरजन' (बंगाली), 'रिजर्वेशन' (कन्नड़) को मिला। 

-अजय देवगन की 'शिवाय' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा बियोंसे के बाद बनीं विश्व की सबसे खूबसूरत महिला: एंजेलीना जोली, मिशेल ओबामा को भी छोड़ा पीछे

-बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड से जी. धनंजयान को मिला। 

-बेस्ट किताब का खिताब लता मंगेशकर पर लिखी किताब 'लता सुर गाथा' को मिला है।

- बेस्ट डेब्यू निर्देशक का अवार्ड फिल्म अलीफा के लिए दीप चौधरी को मिला।

इसे भी पढ़ें: 'नाच बसंती नाच'- SRH के जीत के बाद देखिए युवराज, धवन और नेहरा के ठुमके

Source : News Nation Bureau

64th national film awards
Advertisment
Advertisment
Advertisment