66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 (Filmfare Awards 2021) का ऐलान हो गया है. इन अवॉर्ड्स में भी कंगना का जलवा देखने को मिला. कंगना की फिल्म पंगा का दबदबा रहा. इन अवॉर्ड्स में गुलाबो सिताबो, तान्हाजी, थप्पड़, पंगा, गुंजन सक्सेना, देवी और कई वेब सीरीज व फिल्मों का दबदबा रहा. 66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 (Filmfare Awards 2021) में तान्हाजी और थप्पड़ जैसी फिल्मों ने ढेर सारे अवॉर्ड जीते. तकनीकी क्षेत्र में भी और एक्टिंग के क्षेत्र में भी. अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी ने साल 2020 में शानदार बिजनेस किया था और अब ढेर सारे अवॉर्ड्स भी जीते.
सपोर्टिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का खिताब एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को दिया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'तान्हाजी- अनसंग वॉरियर' (Tanhaji – The Unsung Warrior) में निभाए गए रोल के लिए दिया गया है. सैफ ने इस फिल्म में उदयभान का रोल निभाया था. उनका रोल बेहद निर्दयी और चालाक है और यही बात उनके चरित्र को और दिलचस्प बनाती है.
ये भी पढ़ें- साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आईं आलिया भट्ट, वीडियो वायरल
उदयभान की भूमिका
सैफ और अजय दूसरी बार साथ में दिखाई दिए. इस फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन उदयभान का किरदार निभाया. 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'तान्हाजी- अनसंग वॉरियर' (Tanhaji – The Unsung Warrior) में अजय देवगन ने एक मराठा योद्धा की सशक्त भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान के रोल को भी काफी सराहा गया. उन्होंने इस कैरेक्टर को अपने अभिनय से पर्दे पर जीवंत कर दिया था. उन्होंने कैरेक्टर वैसा दिखाया, जैसा डायरेक्टर उसे दिखाना चाहते थे. दर्शकों ने देखा था कि सैफ कैरेक्टर में बहुत मस्ती भरे अंदाज में नजर आए थे. यह बीते कुछ सालों में सैफ द्वारा निभाई गई सबसे अच्छी भूमिकाओं में से एक है.
किसे मिला अवॉर्ड्स, देखें लिस्ट
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर
सैफ अली खान (तान्हाजी फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक एलब्म
प्रीतम (फिल्म- लूडो)
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर किया होली का वीडियो, वायरल
बेस्ट प्लेबैक सिंगल (मेल)
राघव चैतन्या (फिल्म- थप्पड़)
सॉन्ग- एक टुकड़ा धूप का
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
असीस कौर (फिल्म- मलंग)
सॉन्ग- मलंग
पिपल चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म
प्रियंका बनर्जी (फिल्म- देवी)
स्टारकास्ट- काजोल
बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म
शिवराज वैचल (फिल्म- अर्जन)
कास्ट- अरनव , अश्विनी गिरी, महेंद्र
बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फिक्शन
नीतेश रामेश पारुलेकर (फिल्म- बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सैचुअरी)
बेस्ट एक्टर फीमेल शॉर्ट फिल्म
पूर्ति सावरडेकर Purti Savardekar
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन
मानसी ध्रुव मेहता (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
मंगेश उर्मिला धाकड़े (थप्पड़)
बेस्ट एक्टर
अरनव Arnav Abdagire
HIGHLIGHTS
- 66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 ऐलान हुआ
- सैफ अली खान को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड
- 'तान्हाजी- अनसंग वॉरियर' के लिए सैफ को मिला अवॉर्ड