Advertisment

7 years of Baahubali : ठप पड़ जाता Prabhas का करियर, तंग आकर करने जा रहे थे ये काम

फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. आज इसकी रिलीज को पूरे 7 साल (7 years of Baahubali) हो गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि एक समय पर प्रभास इससे इतने तंग आ गए थे कि उन्होंने इसे खत्म करने का प्लान बना लिया था.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
prabhas

फिल्म 'बाहुबली' को 7 साल हुए पूरे( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. आज इसकी रिलीज को पूरे 7 साल (7 years of Baahubali) हो गए हैं. इस बीच फिल्म के सभी कलाकारों को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब प्यार मिला. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा प्यार प्रभास (Baahubali Prabhas) की झोली में गिरा. इस फिल्म के बाद तो प्रभास की फैन फॉलोइंग में भयंकर बढ़ोतरी देखने को मिली. लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करने लगे. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर प्रभास अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लंबे शेड्यूल के चलते इतने बोर हो गए थे कि उन्होंने इसे खत्म (Prabhas to the point of quitting Baahubali) करने का प्लान बना लिया था. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी. जिसके बाद करीब 2.5 साल का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद 10 जुलाई, 2015 को इसे रिलीज किया गया. इस दौरान सभी कलाकार इतने समय तक केवल एक फिल्म पर काम करते रहे. जो जाहिर है किसी के लिए भी बोरिंग हो जाएगा. कुछ ऐसा ही प्रभास के साथ हो गया था. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू (Prabhas interview) के दौरान किया. जिसमें उन्होंने बताया कि करीब 250 दिनों की शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सोचा कि ये काफी है. अब केवल फिल्म देखते हैं. उन्होंने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (Baahubali SS Rajamouli) को बुलाया, क्योंकि वो तंग आ गए थे. जिस पर राजामौली ने उन्हें कुछ विजुअल्स दिखाए. जिसके बाद उन्हें लगा कि कुछ अच्छा होने वाला है. ये जानकर फैंस का कहना है कि अगर प्रभास ने तंग आकर कोई गलत फैसला ले लिया होता, तो शायद उनका करियर भी ठप पड़ सकता था. 

आपको बताते चलें कि फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या शेट्टी लीड रोल (Baahubali starcast) में थे. दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आयी थी. 'बाहुबली : द बिगिनिंग' (Baahubali : The Beginning) और इसकी सीक्वल 'बाहुबली : द कंक्लूजन' (Baahubali : The Conclusion) ने एक साथ मिलकर 2400 करोड़ (Baahubali box office collection) की कमाई की थी. जिसने कई फिल्मों को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था.  

Baahubali Prabhas SS Rajamouli Baahubali: The Beginning baahubali seven years 7 years of Baahubali
Advertisment
Advertisment