Advertisment

एआर रहमान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का Cannes में होगा प्रीमियर

इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जूरी मेंबर में शामिल हैं. ओपनिंग सेरेमनी में दीपिका ने सब्यसाची की ब्लैक और गोल्डन साड़ी पहनी थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
arrahman

एआर रहमान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का Cannes में होगा प्रीमियर( Photo Credit : फोटो- @arrahman Instagram)

Advertisment

75वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धमाकेदार शुरुआत 17 मई से हो चुकी है. इस साल कांस भारत के लिए भी काफी अहम है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांस में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' चुना गया है. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जूरी मेंबर में शामिल हैं. ओपनिंग सेरेमनी में दीपिका ने सब्यसाची की ब्लैक और गोल्डन साड़ी पहनी थी. वहीं इस फेस्टिवल में एआर रहमान की पहली निर्देशित फिल्म का प्रीमियर भी होगा.

यह भी पढ़ें: Cannes 2022: Aishwarya Rai का कांस लुक हुआ वायरल! पेस्टल लहंगे में आईं नजर

कांस फिल्म फेस्टिवल पर एआर रहमान (A. R. Rahman) ने कहा, 'भारत के पास बताने के लिए बहुत सारी कहानियां हैं, कहानियों की गुणवत्ता और निर्माण वास्तव में उच्च स्तर पर आया है. यह एक अच्छी शुरुआत है और मुझे लगता है कि वितरण, संवेदनशीलता और कथाओं के साथ त्वरित होने के मामले में बहुत कुछ करना है.'

एआर रहमान ने आगे कहा, 'यहां होना एक बड़े सम्मान की बात है. मेरे पास मेरी पहली निर्देशित फिल्म भी है जिसका प्रीमियर कांस में हो रहा है. हम सभी उत्साहित हैं.' बता दें कि संगीतकार एआर रहमान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'ले मस्क' का कांस में प्रीमियर होगा. कांस में ओपनिंग डे सेरेमनी में दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया, एआर रहमान, पूजा हेगड़े समेत कई भारतीय सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा.

a r rahman cannes film festival movies Cannes Film Festival 2022 Cannes 2022 A R Rahman film film le musk Cannes film fest
Advertisment
Advertisment