तमिल सुपरस्टार विजय और अजीत कुमार के बीच प्रोफेशनल राइवलरी किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के फैंस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यहां तक कि उनकी फिल्मों के डायलॉग्स और गानों को भी कभी-कभी एक-दूसरे पर कटाक्ष माना जाता है. 2000 के दशक की शुरुआत में यह राइवलरी बहुत पॉपुलर थी. साथ ही अब लोगों का ऐसा मानना है कि, लेखक विवेक ने विजय और अजीत कुमार के रिश्ते को ध्यान में रखकर ही विजय की आने वाली फिल्म 'वारिसु' के लिए गीत और स्क्रिप्ट लिखे हैं. इस बात पर विवेक ने अपना पक्ष रखा है.
आपको बता दें कि, विवेक की मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे विजय और अजीत के बीच शब्दों के युद्ध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,"मैंने यह देखा है. यह फिल्म 'सचिन' और 'अट्टागासम' में था. हम नहीं जानते कि उस समय क्या चल रहा था. यह गीतकारों या संगीतकारों का प्रयास हो सकता है. मुझे नहीं लगता कि सितारों का खुद इससे कोई लेना-देना था, ”.
विवेक ने इस बारे में आगे बताया “जब दो बड़े सितारे फिल्में करते हैं, तो एक को दूसरे के विरोध में देखने की प्रवृत्ति होती है. हम इसे टाल नहीं सकते. लेकिन, मैं जानबूझ कर ऐसी स्थितियों से बचने की कोशिश करता हूं. मैंने लिखा था 'रास्ता दे, अपना सिर झुकाएं, थलाइवर आ रहा है'. लेकिन, जब मुझे पता चला कि फिल्म विश्वसम भी उसी दिन रिलीज हो रही है, तो मैने इसे 'रास्ता दो, भागो और छिपो, थलाइवर आ रहा है' में बदल दिया. ”
यह भी पढ़ें - Navya Nanda Birthday: नव्या के जन्मदिन पर इन स्टार किड्स को किया गया स्पॉट, वायरल हुई वीडियो
दरअसल, जिन दो फिल्मों के बारे में विवेक बात कर रहे हैं. वह सुपरस्टार रजनीकांत की 'पेट्टा' और अजीत की 'विश्वसम' है. यह दोनों फिल्में 2019 में पोंगल त्योहार के दौरान रिलीज हुई थी. साथ ही अब अजीत की 'थुनिवु' 2023 में लगभग एक ही समय पर बॉक्स ऑफिस पर विजय की 'वारिसु' से टकराएगी. हालांकि, दोनों फिल्मों की रिलीज की तारीखों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. और इस भिड़ंत ने दोनों सितारों के फैंस में पहले ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है.