बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर बीते रविवार को जारी कर दिया गया. जिसे फिल्म स्टार्स ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर भी किया. लेकिन जितनी बेसब्री से दर्शकों को कलाकारों की इस फिल्म का इंतजार था, ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस को उतनी ही निराशा भी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेलर (Laal Singh Chaddha trailer) लोगों पर अपना कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया. जिसके चलते लोग ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के लिए एक्साइटेड होने के बजाय सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि उनके ऐसा करने के पीछे एक बड़ा कारण है, जिस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
गौरतलब है कि इस फिल्म को टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की 1994 में आयी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forrest Gump) से अडाप्ट किया गया है. ऐसे में जैसे ही 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर इंटरनेट पर सामने आया, ट्विटर पर टॉम हैंक्स और फॉरेस्ट गंप ट्रेंड करने लगे. लोग टॉम हैंक्स की कॉपी करने के बाद खराब एक्टिंग करने के लिए आमिर खान (Aamir Khan gets trolled) को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि आमिर इस फिल्म में भी 'धूम 3' और 'पीके' के किरदार को भूल नहीं पाए हैं. ऐसे में वे इस फिल्म को आमिर की पिछली दोनों फिल्मों के एक्सटेंशन के तौर पर देख रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने फिल्म के रीमेक को 'गलती' करार दिया है.
#ForrestGump nhi ye forest dump hai
— J (@smiley00321) May 29, 2022
Aisa ghatiya trailer #ForrestGump is one of the best movies ever made and this looks like just shit
Not even one scene is watchable of this
Man why did they even make this movie?#LaalSinghChaddha#LaalSinghChaddhaTrailer #laalsinghchadda pic.twitter.com/eudmmL9qAo
To the makers of #laalsinghchadda after making the remake of #ForrestGump 😡😡 pic.twitter.com/yArNC1HmX7
— Akash 👻 (@Godof_sky) May 29, 2022
खैर, बात कर ली जाए फिल्म की तो इस फिल्म में आमिर के साथ-साथ करीना कपूर खान, संजय दत्त, मानव विज और नागा चैतन्य जैसे कलाकार भी लीड (Laal Singh Chaddha starcast) रोल में रहेंगे. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज (Laal Singh Chaddha release date) की जाएगी. जिसका अब तक तो फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन ट्रेलर ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर तो ये कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि आमिर की ये फिल्म भी फ्लॉप जाने वाली है.