विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई. क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने भी इसे नकार दिया. अब अपनी इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने अपना रिएक्शन दिया है. आमिर ने कहा- मैं ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. हमसे कहीं न कहीं गलती हुई. हमने कोशिश पूरी की पर कोई बड़ी चूक हो गई. कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की गिनती कम है.
आमिर ने आगे कहा, जो लोग मेरी फिल्म देखने आए थे मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया. हां, मैंने कोशिश पूरी की थी. लोगों की उम्मीदों पर मैं खरा नहीं उतरा. मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब रहता हूं. मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती है.
बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े स्टार थे लेकिन ये फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े ही पार कर पाई. फिल्म सिर्फ पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर पाई थी. उसके बाद कुछ खास कमाल कर नहीं सकी. 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म को अपना बजट निकालना भी काफी मुश्किल रहा.