अपने दमदार एक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग्स के लिए मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सनी देओल का कहना है कि अभिनय करने की कला व बारीकियां कक्षाओं में नहीं सीखी जा सकती और यह वास्तविक जीवन के अनुभवों व अवलोकन की बदौलत आता है. फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' के अभिनेता सनी ने कहा, "आप अभिनय सीख नहीं सकते..इसकी बारीकियां कक्षा में नहीं सीखी जा सकतीं. आप इसे ऑब्जर्वेशन, जीवन में प्रगति व अनुभवों से सीख सकते हैं."
अभिनेता ने कहा कि जब स्टेज पर परफॉर्म करने की बात आती है तो कुछ तकनीकें सीखी जा सकती हैं, क्योंकि लाइव परफॉर्म के दौरान आपको एक निश्चित तरीके से अपनी आवाज और शारीरिक भाव-भंगिमाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बनी है जो वहां के डॉन 'भैय्याजी' के इर्द-गिर्द घूमती है. भैय्याजी का सपना है कि वह हिंदी सिनेमा में अभिनेता बने.
यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज हुई. इसमें प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल हैं. खास बात ये है कि सनी देओल काफी लंबे समय के बाद प्रीति और अमीषा के साथ नजर आए हैं.
बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता श्रेयस तलपड़े बांग्ला निर्देशक की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के लिए श्रेयस ने बांग्ला सीखी है. बांग्ला के सीखने लिए श्रेयस की मदद उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री सेलिना जेटली ने किया.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau