आमिर खान का स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, मां के लिए किया प्रार्थना

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
aamir khan

Actor Aamir Khan( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

महामारी कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) अब फिल्मी स्टाक के घर भी जा पहुंचा है. अभिनेता आमिर खान का एक स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह घर में Quarantine कर लिया है. आमिर ने खुद अपने फैंस के साथ इस बात को शेयर किया है. उन्होंने एक लेटर लिख के इस अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

उन्होंने लिखा, 'मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है. बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराईं. मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं. वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं. साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं.'

और पढ़ें: चीनी Apps बैन करने पर सिंगर विशाल ददलानी ने सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात

आमिर ने आगे लिखा, 'हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं. अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा. वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है. प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले. जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं.'

उन्होंने लिखा, 'हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं. अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा. वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है. प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले. जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं.'

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus coronavirus-covid-19 Aamir Khan bollywood news hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment