मैं हिंसा का विरोध करता हूं, आमिर खान ने महात्मा गांधी के विचारों पर शेयर किया VIDEO

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) की तैयारी में लगे हुए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मैं हिंसा का विरोध करता हूं, आमिर खान ने महात्मा गांधी के विचारों पर शेयर किया VIDEO

आमिर खान( Photo Credit : फोटो- @aamir_khan Twitter वीडियो ग्रैब)

Advertisment

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हाल ही में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए क्रिएटिव और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सदस्यों से रूबरू हुए थे. इस मौके पर पीएम ने उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील भी की. फिल्म जगत से शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर और सनी देओल शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: 'बोलो ता रा' गाने का इस्तेमाल करके ट्रैफिक को कंट्रोल करती दिखी पुलिस, दलेर मेहंदी ने किया Video शेयर

अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्तों और उनके विचारों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान, सोनम कपूर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गिन्नी चतरथ के बेबी शावर में टीवी के मशहूर कलाकारों ने बेबी बॉटल से पिया पानी, देखें ये मजेदार VIDEO

वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) कहते हैं, 'मैं हिंसा का विरोध करता हूं, क्योंकि उससे मिला समाधान कुछ वक्त के लिए होता है. जबकि उससे पैदा हुई नफरत हमेशा के लिए.' इसके अलावा सभी कलाकार महात्मा गांधी के विचारों को शेयर करते नजर आ रहे हैं. देखिए ये वीडियो...

यह भी पढ़ें: फेमस डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने खोला राज, कहा- यहूदी होने के चलते तंग किया जाता था

आमिर खान (Aamir Khan) आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) की तैयारी में लगे हुए हैं. आखिरी बार आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Salman Khan Alia Bhatt Aamir Khan Mahatma Gandhi 150 Jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment