Advertisment

एक्टर Adivi Sesh ने ऑक्टोपस स्पेशल फोर्सेज के कैंपस में ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

OCTOPUS की स्थापना 2007 में तत्कालीन संयुक्त आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की तर्ज पर की गई थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
WhatsApp Image 2022 08 13 at 6 38 09 PM  1

Actor Adivi Sesh ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

OCTOPUS की स्थापना 2007 में तत्कालीन संयुक्त आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की तर्ज पर की गई थी. 600 एकड़ में फैला यह कैंपस ऑर्गनाइजेशन फॉर काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए एक ट्रेनिंग ग्राउंड है. अदिवि को पहली बार बूट कैंप देखने को मिला, और उनके लिए यह एक ऐसा अनुभव था जो समान रूप से रोमांचकारी और ज्ञानवर्धक था. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की प्रेरणादायक यात्रा और 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में उनकी बहादुरी और बलिदान को फिल्म 'मेजर' में फिल्माने के दौरान, अदिवि शेष ने पहले से ही बहुत सारी सैन्य अधिकारी ट्रेनिंग ले रखी थी और इसकी वजह से उनके जुनून को और बढ़ावा मिला.

यह भी जानिए -  Naga Chaitanya ने Samantha को लेकर दिया ऐसा बयान, सुनकर होगी हैरानी

अपनी इस अनुभव के बारे में बात करते हुए, अदिवि शेष कहते हैं कि, 'स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में, मैंने ऑक्टोपस स्पेशल फोर्स कैंपस का दौरा किया और यह वास्तव में यह मेरे लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा. मेरी मुलाकात ग्राउंड कमांडर और ट्रेनिंग ऑफिसर ऑफ द कमांडोस से हुई थी. हमने उनके ड्रिल , उनके हथियारों द्वारा की गई लाइव फायरिंग, उनके आईईडी एक्सप्लोसिव ड्रिल्स और उनके K9 स्क्वेड को भी देखा.

कुत्तों को इतनी अच्छी तरह से ट्रेनिंग दिया गया था कि वे आंखों पर पट्टी बांधकर भी रस्सी पर चल सकते हैं. एक डॉग लवर होने के नाते ,यह देखने के लिए एक शानदार पल था. एक भारतीय के नाते पहली बार एक्शन देखना यह भावना गर्व से भर देता है. मैं सैनिकों के प्रयासों को सत सत नमन करता हूं, जो हमेशा हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं.'

Entertainment News Entertainment News in Hindi independence-day national Entertainment news Entertainment News Today entertainment news update Actor Adivi Sesh Adivi Sesh Major Sandeep Unnikrishnan major movie review major songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment