दो चैनलों के खिलाफ अजय,अक्षय समेत ये प्रोडक्शन हाउस पहुंचे कोर्ट
खोलकर रख दी. रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से शुरू ही ड्रग्स कनेक्शन की बात सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ तक पहुंची
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बातों ने जोर पकड़ा, जिसका असर आलिया भट्ट की फिल्म पर सबसे पहले देखने को मिला. इसके बाद इस केस की जांच में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन ने तो पूरी बॉलीवुड की पोल-पट्टी ही खोलकर रख दी. रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से शुरू ही ड्रग्स कनेक्शन की बात सारा अली खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ तक पहुंची. जिससे बी-टाउन की इज्जत की सोशल मीडिया पर धज्जिंया उड़ने लगीं.
इन सब बातों का असर जब फिल्मों की कमाई पर दिखने लगा तो पूरा बॉलीवुड मीडिया के खिलाफ सामने आ गया. अब बॉलीवुड के वो सेलेब्स भी इसमें शामिल हो गए हैं जिनका इन सब मामलों में नाम नहीं आया. सभी देश के दो सबसे बड़े चैनलों के खिलाफ एकजुट हुए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन चैनलों के खिलाफ खड़े हुए हैं, जिन्होंने कथित रूप से बॉलीवुड के लिए अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणियां की हैं. अजय देवगन, करण जौहर, सलमान खान, आमिर खान जैसे सितारों के प्रोडक्शन हाउसेस ने ये केस मुख्य तौर से दो न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ और इनके मालिकों के खिलाफ किया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल.
बता दें कि सोमवार को बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court of Delhi) पहुंचे. इन निर्माताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित तौर पर 'गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां' करने या प्रकाशित करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनुरोध किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का ‘मीडिया ट्रायल’ रोकने का भी आग्रह किया है.