दो चैनलों के खिलाफ अजय,अक्षय समेत ये प्रोडक्शन हाउस पहुंचे कोर्ट

खोलकर रख दी. रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से शुरू ही ड्रग्स कनेक्शन की बात सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ तक पहुंची

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ajay devgn

इन बॉलीवुड सितारों और प्रोडक्शन हाउसेस ने मीडिया के खिलाफ उठाई आवाज( Photo Credit : फोटो- @_aamirkhan @ajaydevgn Instagarm)

Advertisment

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बातों ने जोर पकड़ा, जिसका असर आलिया भट्ट की फिल्म पर सबसे पहले देखने को मिला. इसके बाद  इस केस की जांच में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन ने तो पूरी बॉलीवुड की पोल-पट्टी ही खोलकर रख दी. रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से शुरू ही ड्रग्स कनेक्शन की बात सारा अली खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ तक पहुंची. जिससे बी-टाउन की इज्जत की सोशल मीडिया पर धज्जिंया उड़ने लगीं. 

इन सब बातों का असर जब फिल्मों की कमाई पर दिखने लगा तो पूरा बॉलीवुड मीडिया के खिलाफ सामने आ गया. अब बॉलीवुड के वो सेलेब्स भी इसमें शामिल हो गए हैं जिनका इन सब मामलों में नाम नहीं आया. सभी देश के दो सबसे बड़े  चैनलों के खिलाफ एकजुट हुए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन चैनलों के खिलाफ खड़े हुए हैं, जिन्होंने कथित रूप से बॉलीवुड के लिए अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणियां की हैं. अजय देवगन, करण जौहर, सलमान खान, आमिर  खान जैसे सितारों के प्रोडक्शन हाउसेस ने ये केस मुख्य तौर से दो न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ और इनके मालिकों के खिलाफ किया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम करने के लिए किशोर कुमार से ऐसे मिली थी हिम्मत

  1. रोहित शेट्टी पिक्चर्स
  2. रॉय कपूर प्रोडक्शंस
  3. सलमान खान वेंचर्स
  4. सोहेल खान प्रोडक्शंस
  5. सिख्या एंटरटेनमेंट
  6. टाइगर बेबी डिजिटल
  7. विनोद चोपड़ा फिल्म्स
  8. विशाल भारद्वाज फिल्म
  9. यशराज फिल्म्स
  10. एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स
  11. एक्सेल एंटरटेनमेंट
  12. फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस
  13. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
  14. लव फिल्म्स
  15. Macguffin पिक्चर्स
  16. रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट
  17. रील लाइफ प्रोडक्शंस
  18. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया
  19. द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन
  20. द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल
  21. आंदोलन फिल्म्स
  22. अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क
  23. अरबाज खान प्रोडक्शंस
  24. आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस
  25. बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट
  26. स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशंस
  27. आमिर खान प्रोडक्शंस
  28. एड-लैब्स फिल्म्स
  29. अजय देवगन फिल्म्स
  30. केप ऑफ गुड फिल्म्स
  31. क्लीन स्लेट फिल्मज
  32. धर्मा प्रोडक्शंस
  33. होप प्रोडक्शन
  34. कबीर खान फिल्म्स
  35. राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
  36. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
  37. वन इंडिया स्टोरीज
  38. आर एस एंटरटेनमेंट

यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बनने की वजह से अशोक कुमार की टूट गई थी शादी, जानें अनसुने किस्से

बता दें कि सोमवार को बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court of Delhi) पहुंचे. इन निर्माताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित तौर पर 'गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां' करने या प्रकाशित करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनुरोध किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का ‘मीडिया ट्रायल’ रोकने का भी आग्रह किया है.

Source : News Nation Bureau

Ajay Devgn akshay-kumar Aamir Khan Republic tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment