'टॉयलेट' एक प्रेम कथा की सफलता पर बोले अक्षय, सामाजिक समस्या को लोगों को समझने में लगता है समय

सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के लिए चर्चित हो चुके अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि लोगों को सामाजिक समस्याओं और समाज की मनोदशा को समझने में समय लगता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'टॉयलेट' एक प्रेम कथा की सफलता पर बोले अक्षय, सामाजिक समस्या को लोगों को समझने में लगता है समय

अभिनेता अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के लिए चर्चित हो चुके अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि लोगों को सामाजिक समस्याओं और समाज की मनोदशा को समझने में समय लगता है। 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की सफलता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने कहा, 'सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह मेरी पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले मैंने 'खट्टा मीठा' की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।'

अक्षय ने कहा, 'वह सड़क निर्माण और उसके आसपास की समस्याओं पर आधारित थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इस तरह के मुद्दे को समझने और उस मनोदशा में लाने में समय लगता है।'

अक्षय बोले, 'मैंने अत्यधिक कमर्शियल कंटेंटे के साथ सामाजिक मुद्दे पर आधारित कोई भी फिल्म नहीं की। मैंने यह ध्यान रखा कि यह एक प्रेम कहानी हो। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस (टॉयलेट : एक प्रेम कथा) फिल्म की बाकी चीजों से ज्यादा प्रेम कहानी ही याद है।' अक्षय को अब 'भारत' कहा जाने लगा है, जो 1970 में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के लिए प्रसिद्ध था।

इसके बारे में जिक्र करने पर अक्षय ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह बहुत महान इंसान हैं और उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों की इनसे तुलना नहीं की जा सकती।'

Source : IANS

akshay-kumar bollywood bhumi toilet ek prem katha
Advertisment
Advertisment
Advertisment