बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिल्ली में बिताए उन दिनों को याद किया जब वह एक छात्र होते थे और खूबसूरत लड़कियों के साथ बस में यात्रा करते थे. अमिताभ ने कहा, 'मैं तीन मूर्ति के पास रहता था और अपने दैनिक आवागमन के तौर पर कॉलेज जाने को बस लेता था. यह बस संसद और सीपी (कनॉट प्लेस) के आसपास से होकर जाती थी और आगे मुझे मेरे विश्वविद्यालय तक छोड़ती थी.'
अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति शो (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग के दौरान कहा, 'इस मार्ग से विशेष तौर पर सीपी से आईपी कॉलेज व मिरांडा हाउस जाने वाली सुंदर लड़कियां यह बस लेती थीं. इसलिए हम तेजी से बस के स्टॉप पर रुकने और इसमें सुंदर लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे.'
यह भी पढ़ें- अब Netflix पर दिखेगा करण जौहर की फिल्मों का तड़का, हुआ ये समझौता
उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा, 'कई सालों के बाद जब मैंने विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर नौकरी शुरू कर दी तो मैं उन खूबसूरत महिलाओं में से एक से मिला, जो मेरी बस में यात्रा करती थीं.'
अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने बताया कि उस महिला ने उनसे कहा कि कॉलेज के उन दिनों में बस यात्रा के दौरान वह भी उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहती थी. महिला अपने दोस्त प्राण के साथ बस स्टाप पर खड़ी होती थी. महिला ने कहा कि जब बस आती थी तो उसके मन में एक ही विचार आता था-'प्राण (उसका दोस्त) जाए पर बच्चन न जाए!'
यह भी पढ़ें- तो इस वजह से 'सेक्शन 375' के सेट पर कम मिले ऋचा चड्ढा और अक्षय
बता दें कि शो में अभी तक हॉट सीट पर कई लोग बैठे हैं लेकिन कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन हाल ही के शो में बिहार के जहानाबाद के सनोज राज सोनी टेलीविजन चैनल (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (kaun banega crorepati ) के सीजन-11 के पहले करोड़पति बन गए हैं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो