'आवय देयो Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब', अमिताभ बच्चन का Video हुआ Viral
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की पत्नी के अलावा ईरान के प्रमुख नेता के एक मुख्य सलाहकार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अलग रखा गया है
दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) पर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोरोना (Corona Virus) से परेशान होकर किया गया अमिताभ का ये ट्वीट अब काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना को ठेंगा दिखाने की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 74 हो गई है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना पर शेयर किए हुए वीडियो में कहा, 'इधर कई दिनों से कोरोनावायरस को लेकर बहुत नुकसान हो रहा है, सब लोग घबराए हुए हैं. आज सुबह सुबह हमें भी लगा कि हमें इसपर कुछ बोलना चाहिए. बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !'
T 3469 - Getting set to advocate the preventions necessary about CoVID 19 , ... this is for UNICEF, and the Health Ministry of GOI .. the message should be out soon .. Be safe .. be careful ..🙏 pic.twitter.com/hNrAPTAXne
अमिताभ के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की पत्नी के अलावा ईरान के प्रमुख नेता के एक मुख्य सलाहकार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अलग रखा गया है. इसके साथ ही चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. वहीं एक खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर यूरोप से अमेरिका आने वाले यात्रियों पर अगले 30 दिन तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.