एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों को हंसाते हैं. 'गुत्थी', 'डॉक्टर गुलाटी' और 'संतोष भाभी' के रूप में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. आज सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर डबवाली सिरसा से की है. इसके बाद ग्रोवर ने अपने स्नातक की पढ़ाई गुरु नानक कॉलेज हरियाणा से की. सुनील ग्रोवर को मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की खोज कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- दीया मिर्जा ने किया खुलासा, कहा- पति से अलग होने की वजह 'कनिका' नहीं बल्कि...
View this post on InstagramMighty ocean and I have a boat to sail. I am ready.
A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को पहचान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से मिली, जिसमें उन्होंने गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ मशहूर गुलाटी का अलग-अलग किरदार निभाया था. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद आईपीएल के दौरान अपनी वेब सीरीज धन धना धन में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर छाईं नुसरत जहां के हनीमून की तस्वीरें, मिमी बोलीं- हनी, मून कैसा है
बता दें कि अपने करियर के शुरुआती समय में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इन बातों का खुलासा सोशल मीडिया ब्लॉग 'ऑफिशियल ह्यूमन्स बॉम्बे' (officialhumansofbombay) के ब्लॉग के सहारे किया. यहां देखिए पोस्ट
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को आखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' में देखा गया था. फिल्म में सुनील ने सलमान के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी थे.
Source : News Nation Bureau