देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण बेकाबू हो चला है. पिछले कुछ दिनों से हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं. दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट चुका है. कुछ लोग इसके लिए मोदी सरकार (Modi Government) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए पीएम मोदी का पक्ष भी ले रहे हैं. ऐसा ही एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने किया. अनुपम खेर ने इस नाजुक समय में ट्विटर पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए कह दिया कि ‘आएगा तो मोदी ही.’ इसके बाद से वे जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
दरअसल पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3.50 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों के सामने आने से स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम से चरमरा सी चुकी है. देश के तमाम शहरों में अस्पताल में भर्ती के लिए मारामारी, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत भी देखने को मिल रही है. इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता (Journalist Shekhar Gupta) ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने आजादी के बाद भारत को ऐसे हाल में पहले कभी नहीं देखा.
शेखर गुप्ता ने लिखा कि ‘मैं 60 के दशक में पैदा हुआ हूं और तमाम संकट देखे हैं. जिसमें 3 युद्ध, खाद्यान्न संकट आदि शामिल हैं. लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी. आजादी के बाद का यह सबसे बड़ा संकट है, लेकिन सरकार को इतना निष्क्रिय कभी नहीं देखा. कोई कंट्रोल रूम नहीं, कोई जिम्मेदार नहीं….’
पत्रकार शेखर गुप्ता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर अनुपम खेर ने लिखा कि ‘आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज़्यादा ही हो गया…आपके स्टैंडर्ड से भी. कोरोना एक विपदा है, पूरी दुनिया के लिए. हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया.सरकार की आलोचना ज़रूरी है. उन पर तोहमत लगाइए. पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है. वैसे घबराइए मत, आएगा तो मोदी ही. जय हो….’
ये भी पढ़ें-
जिसके बाद से लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने अनुपम खेर को सलाह दी कि ये बात किसी भी अस्पताल के बाहर खड़े होकर मत बोल देना. प्रधानमंत्री मोदी और अनुपम खेर के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. जुलाई 2019 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने लिखा था कि पीएम मोदी उनके लिए ऊर्जा का श्रोत हैं. अनुपम इससे पहले भी खुलकर पीएम मोदी का बचाव करते रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी का बचाव करने पर ट्रोल हुए अनुपम खेर
- अनुपम खेर ने पत्रकार शेखर गुप्ता को जवाब दिया था