Advertisment

Panipat पर उठ रहे सवालों पर आया अर्जुन कपूर का रिएक्शन

फिल्म 'पानीपत' (Panipat) सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Panipat पर उठ रहे सवालों पर आया अर्जुन कपूर का रिएक्शन

अर्जुन कपूर( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी अपनी अगली फिल्म 'पानीपत' (Panipat) की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. उनका कहना है कि निर्माताओं ने फिल्म में उस वक्त के दौर का पूरा ध्यान रखा है. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से इस पर कई सवाल उठाए गए हैं. इनमें से एक सवाल गुरुवार शाम को सामने आया, जब ऐसे खबर आई कि पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म में पार्वती बाई के किरदार के रूप में अभिनेत्री कृति सैनन द्वारा बोले गए कुछ संवादों को लेकर फिल्मकारों को कानूनी नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें: इस थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार बने Presenter

अली बहादुर ने इसे 'बेहद अपमानजनक' बताते हुए कहा है कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इस लाइन को हटाने की मांग की है. यह संवाद कुछ इस प्रकार है : 'मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं.' इस पूरे विवाद पर अर्जुन ने कहा, 'मुझे इस बारे में नहीं पता है, ऐसे में कुछ कहना नासमझी होगी.'

फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के इस दौर के बारे में अर्जुन (Arjun Kapoor) ने कहा, 'मुझे जो केवल एक चीज पता है वह यह कि हमारी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) के समय के 20 साल बाद के समय की कहानी है, तो हमने कालखंड का पूरा अनुसरण किया है और 'बाजीराव मस्तानी' पर तो एक पूरी फिल्म बनी है. मुझे नहीं लगता कि हम कहीं गलत हो सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर गुस्से में दिखा बॉलीवुड, कहा- हम असफल हो चुके हैं

बता दें कि इस एक संवाद के अलावा भी फिल्म पहले भी कई विवादों से घिर चुकी है. इससे पहले, अफगान समुदाय की एक श्रेणी ने फिल्म में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के किरदार के चित्रण पर नाराजगी व्यक्त की है. इसके बाद, कई लोगों की शिकायत यह है कि ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का लुक संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) से काफी हद तक मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Hotel Mumbai Box Office Collection: 'होटल मुंबई' की बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी शुरुआत, कमाए इतने करोड़

फिल्म 'पानीपत' (Panipat) सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure), दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) और मोहनीश बहल सहित और भी कलाकार हैं.

अर्जुन (Arjun Kapoor) की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'कल हो ना हो' से सहायक निर्देशक के रूप में की थी. फिल्म नो एंट्री और वॉन्टेड में अर्जुन को बतौर सहयोगी निर्माता काम करने का मौका मिला, अर्जुन बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे. अर्जुन (Arjun Kapoor) का यह सपना फिल्म 'इश्कजादे' से पूरा हुआ. बहुत कम समय में अर्जुन ने काफी पॉपुलैरिटी हांसिल की और महज 6 साल के अंदर इश्कजादे, 2 स्टेट्स, हाफ गर्लफ्रेंड और मुबारकां जैसी हिट फिल्में दी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Arjun Kapoor Panipat Panipat Movie Story Panipat Release Date
Advertisment
Advertisment
Advertisment