कैंसर से पीड़ित 100 जोड़ों के इलाज का खर्च उठाएंगे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां मोना शौरी का निधन कैंसर के कारण हुआ था. अब वे कैंसर मरीजों की सहायता करने के लिए कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के साथ काम कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
arjun

कैंसर से पीड़ित 100 जोड़ों के इलाज का खर्च उठाएंगे अर्जुन कपूर( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ऐसे 100 जोड़ों की मदद करने के लिए आगे आए हैं, जिनमें हर एक साथी कैंसर से पीड़ित हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का कहना है कि कोविड महामारी ने उन्हें दूसरों की मदद करने का महत्व सिखाया है. अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, "महामारी ने हम सभी को एक-दूसरे की मदद करने और प्यार फैलाने का महत्व सिखाया है. हम सभी अपने प्रियजनों को विशेष महसूस कराने के लिए फरवरी में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस खास मौके पर मैंने कुछ अलग करने का फैसला किया है."

यह भी पढ़ें: आर्म्स एक्ट मामले में राहत मिलने पर सलमान ने फैंस को दिया धन्यवाद

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां मोना शौरी का निधन कैंसर के कारण हुआ था. अब वे कैंसर मरीजों की सहायता करने के लिए कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के साथ काम कर रहे हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, "कैंसर पेशंट्स एड एसोसिएशन के साथ मैं ऐसे जरूरतमंद 100 जोड़ों को सपोर्ट कर रहा हूं, जिन्हें कैंसर हुआ है. इससे मतलब है कि ऐसे कपल, जिनमें एक साथी बीमारी से पीड़ित है और दूसरा इस लड़ाई से लड़ने में हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. कैंसर व्यक्ति की इम्यूनिटी को बुरी तरह प्रभावित करता है, जो उनमें कोरोनोवायरस के कारण जोखिम बढ़ा देता है. ऐसे जोड़ों के लिए पिछला साल बहुत मुश्किल रहा क्योंकि वे न केवल कठिन लड़ाई लड़ रहे थे, बल्कि वे कोविड के गंभीर खतरे के कारण घरों में ही बंद थे. उनमें से कई के पास भोजन और दवाएं खरीदने के लिए आय का स्रोत भी नहीं था."

यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा को मिला सच्चा प्यार, जानिए कौन हैं उनके ब्वॉयफ्रेंड Nupur Shikhare

अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे लोगों का समर्थन करें. उन्होंअर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा है, "सालाना 1 लाख रुपये की मदद करके हम उन्हें आर्थिक रूप से बेपटरी होने से बचा सकते हैं. इस अमाउंट के जरिए हम उन्हें कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी, सर्जरी और दवाओं का खर्च उठाने में मदद कर सकते हैं." अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की रिलीज डेट अनाउंस हुई है. इसके अलावा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) मल्टीस्टारर फिल्म भूत पुलिस में भी नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • अर्जुन कपूर ऐसे 100 जोड़ों की मदद करने के लिए आगे आए हैं
  • अर्जुन की मां मोना शौरी का निधन कैंसर के कारण हुआ था
  • अब वे कैंसर मरीजों की सहायता करने के लिए काम कर रहे हैं

Source : IANS

Arjun Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment