बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) के लिए हां कहने के पीछे उनका अपना स्वार्थ है. उन्होंने कहा, 'मैं बेहतरीन व्यावसायिक सिनेमा करना चाहता हूं, जो मुझे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ जोड़ सके. मुझे यह एहसास हुआ कि इस तरह की मसाला फिल्में करने से मैं वास्तव में अपनी उन फिल्मों को दर्शकों की पहुंच तक ले जा सकता हूं, जिनके जरिए मैं अक्सर सामाजिक मुद्दों को उजागर करता हूं.'
यह भी पढ़ें- राखी सावंत हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को कह रही हैं अलविदा! VIDEO में की ये अपील
'आर्टिकल 15' के अभिनेता आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने आगे कहा, 'अगर वे मुझे इस तरह के व्यावसायिक बॉलीवुड सिनेमा में पसंद करते हैं, तो वे शायद एक ऐसी परियोजना को देखने के लिए वापस आएंगे, जो लोगों के देखने और विचार करने के लिए बेहद प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो. तो हां, 'ड्रीम गर्ल' के लिए हां करने में मेरा अपना स्वार्थ है, क्योंकि ऐसा करके मैं अपनी सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों के लिए बहुत दर्शकों को आकर्षित कर सकता हूं.'
यह भी पढ़ें- दो एक्ट्रेस के पति रह चुके अनुराग कश्यप को इस चीज से है बेहद प्यार, जानें उनकी छिपी 'मोहब्बत'
'ड्रीम गर्ल' इस शुक्रवार को रिलीज होगी. आयुष्मान खुराना अंधाधुन, आर्टिकल 15, बधाई हो, बरेली की बर्फी जैसी तमाम फिल्मों के बाद ड्रीम गर्ल और फिल्म 'बाला' (Bala) के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'बाला' (Bala) का टीजर भी रिलीज हो चुका है.
यह भी पढ़ें- हमेशा टूथब्रश लेकर चला है यह स्टार, मौका मिलते ही करने लगता है ये काम
वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले चरित्र में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे, और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो