आयुष्मान खुराना ने अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों के लिए कही ये बात

फिल्म 'बाला' (Bala) की कहानी कानपुर में रहने वाले एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो वक्त से पहले गंजेपन की समस्या का सामना करता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
आयुष्मान खुराना ने अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों के लिए कही ये बात

आयुष्मान खुराना( Photo Credit : फोटो- @ayushmannk Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि एक के बाद एक फिल्मों की सफलता एक अभिनेता को और अधिक निडर और आत्मविश्वासी बनाता है और उन्हें जोखिम लेने की आजादी भी देता है. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बाला' (Bala) की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'मुझे वैसे तो डर नहीं लगता, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप एक के बाद एक सफल फिल्में देते हैं, आपकी फिल्म के निर्माता आश्वस्त महसूस करते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में अच्छी शुरुआत करेगी जिनमें मैं हूं.'

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर है Saand Ki Aankh का कब्जा, जानिए अब तक की कमाई

आयुष्मान ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, आप अधिक निडर और आत्मविश्वासी बन जाते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि आपके पिछले चुनाव सही साबित हुए हैं. ये आपको अधिक जोखिम लेने के लिए प्रेरित करती है.' आयुष्मान की पिछली छह फिल्मों में से पांच ने अच्छा कारोबार किया है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने मुंबई में मंगलवार को सह-कलाकार यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ 'बाला' (Bala) के प्रचार के दौरान मीडिया संग बात की.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' शो में तहसीन पूनावाला होंगे सबसे महंगे कंटेस्टेंट!

फिल्म 'बाला' (Bala) की कहानी कानपुर में रहने वाले एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो वक्त से पहले गंजेपन की समस्या का सामना करता है. फिल्म की कहानी आत्मविश्वास में कमी और गंजेपन के साथ आने वाली सामाजिक दबाव को बयां करती है.

फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि आज के दर्शक वाकई में स्मार्ट हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें पता चल जाता है कि कौन सी फिल्म अच्छी है और कौन सी नहीं और इसी के अनुसार थिएटर्स में जाते हैं. मुझे खुशी है कि 'बाला' के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 7 नवंबर को लोगों को पता चलेगा कि फिल्म कितनी अच्छी है.'

यह भी पढ़ें: अब शादी से लेकर मुंडन तक के लिए रणवीर सिंह को करें बुक!, दीपिका ने बताई ये है प्रोसेस

View this post on Instagram

Happy Diwali. ❤️

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. अमर इससे पहले 'स्त्री' बना चुके हैं. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आएंगे. फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana Movies Gulabo sitabo Bala
Advertisment
Advertisment
Advertisment