अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) को 18 अक्टूबर को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगी क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म की पहली वर्षगांठ पर आयुष्मान ने कहा, 'बधाई हो ने मुझे मेरी पहली 100 करोड़ कमाने वाली सुपरहिट फिल्म दी. इसलिए जब भी मेरी फिल्मों की बात होगी, यह मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी.'
यह भी पढ़ें: हिना खान ने कहा- मनोरंजन की दुनिया में संयोग से आई
अधेड़ उम्र की महिला की गर्भावस्था पर आधारित इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने एक वर्जित विषय, जिसके बारे में विस्तार से बात नहीं हुई है, से जुड़ी स्क्रिप्ट चुनकर विषय को चुनने की चुनौती को थोड़ा और विस्तार दिया.'
यह भी पढ़ें: अगले साल ईद के मौके पर Radhe बनकर आएंगे सलमान खान, देखें ये दमदार पोस्टर
आयुष्मान ने कहा, 'मैं यह बताना चाहता था कि अगर एक अधेड़ उम्र की महिला गर्भवती हो जाती है, तो उसके परिवार की कहानी क्या होगी.' उन्होंने कहा, 'इसने लोगों को खूब हंसाया लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसने लोगों को इससे भी बढ़कर प्यार और बिना शर्त प्रेम का पाठ पढ़ाया होगा. '
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बहन पूजा के साथ शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, कहा- अनमोल पल
आयुष्मान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जल्द ही फिल्म 'बाला' (Bala) में नजर आएंगे. फिल्म 'बाला' (Bala) अब 15 नवंबर को रिलीज होगी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो