बॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire) के चर्चित अभिनेता देव पटेल (Dev Patel) ने कहा कि फिल्म 'होटल मुंबई' (Hotel Mumbai) मानवता और अनलाइक हीरोज की कहानी है, जो इसे बेहद विशेष बनाती है. 26/11 को ताज होटल पर हुए आतंकी हमले की सच्ची कहानी को फिल्म 'होटल मुंबई' में दिखाया गया है.
देव ने कहा, 'फिल्म मेरे लिए इस होटल में काम करने वाले अनलाइक हीरोज की कहानी है. इस कहानी की सबसे खूबसूरत बात यही है कि जिन होटल कर्मचारियों को हम मुड़कर देखते तक नहीं हैं, वह हमें मानवता दिखाते हैं.'
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर भूल गईं कपड़ों से प्राइस टैग हटाना, देखें ये VIRAL VIDEO
उन्होंने आगे कहा, 'और यह वे ही लोग थे, जिन्होंने अपने मेहमानों की जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दी, ऐसा करने के पीछे सिर्फ एक वजह थी, होटल उनके लिए उनका घर था.' जी स्टूडियोज और पर्पस एंटरटेनमेंट का प्रोजेक्ट यह फिल्म 29 नवंबर को भारत में स्क्रीन पर दिखेगी. एंथनी मारस द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अनुपम खेर और आर्मी हैमर भी हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 11: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में कंटेस्टेंट से पूछा मजेदार सवाल, देखें VIRAL VIDEO
अनुपम ने कहा, 'फिल्म रियल लाइफ हीरोज की कहानी है. इसमें बताया गया है कि कैसे उन्होंने अपने साहस को खोजा. कभी-कभी ऐसी घटना में आपको अपने भीतर से साहस खोजना पड़ता है.'
Source : आईएएनएस