Advertisment

अपनी 'छोटी बहन' लता मंगेशकर के घर लौटने से खुश हुए दिलीप कुमार, तस्वीर के साथ शेयर किया पोस्ट

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अपनी 'छोटी बहन' लता मंगेशकर के घर लौटने से खुश हुए दिलीप कुमार, तस्वीर के साथ शेयर किया पोस्ट

दिलीप कुमार के साथ लता मंगेशकर( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)

Advertisment

अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) चार हफ्ते तक अस्पताल में निमोनिया का इलाज कराने के बाद रविवार को अपने घर लौट आईं हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में परेशानी होने के बाद 11 नवंबर को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के घर वापस आने पर एक तरफ जहां उनके फैंस खुश हैं वहीं लता जी के मुंह बोले भाई दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने भी उनके ठीक हो जाने पर खुशी जताई है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरी छोटी बहन लता अब बेहतर महसूस कर रही हैं और अभी अपने घर पर है. आप अपनी अच्छी तरह से देखभाल करें.'

यह भी पढ़ें: ‘रेप, एनकाउंटर और प्याज’ एक खतरनाक प्लान है NRC से ध्यान हटाने के लिए: विशाल ददलानी

इस पोस्ट के साथ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में दिलीप कुमार के साथ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सायरा बानो नजर आ रही हैं.

वहीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, तो सिद्धार्थ शुक्ला हुए बेघर!

बता दें ति लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है. हिंदीं सिनेमा के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

dilip-kumar Lata Mangeshkar Lata mangeshkar songs Dilip Kumar Twitter Lata Mangeskar Health update
Advertisment
Advertisment
Advertisment