फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के को-स्टार रहे फराज खान का निधन, पूजा भट्ट ने दी जानकारी

फराज खान का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था. बीते दिनों पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए फराज (Faraaz Khan) के इलाज के लिए चंदा इक्ट्ठा करने की लोगों से अपील की थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
faraaz khan

अभिनेता फराज खान का निधन( Photo Credit : फोटो- @punjabiworldcinema Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. इस बात की जानकारी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्विटर के जरिए शेयर की है. फराज खान (Faraaz Khan) बीते कई दिनों से बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे. फराज खान का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था. बीते दिनों पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए फराज (Faraaz Khan) के इलाज के लिए चंदा इक्ट्ठा करने की लोगों से अपील की थी.

यह भी पढ़ें: Drugs Case: आज NCB के सामने पेश होंगी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने फराज खान (Faraaz Khan) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'दिल भरा हुआ है और इसके साथ मैं आप सभी को बुरी खबर दे रही हूं. फराज खान का निधन हो गया है... आप सभी ने जो मदद की उसके लिए शुक्रिया. आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. फराज के परिवार को दुआओं में याद रखें. जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता.'

अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) 1990 के दशक में आई ‘फरेब’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे. 14 अक्टूबर को फराज खान (Faraaz Khan) के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था. उपचार के लिए उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे.

Source : News Nation Bureau

pooja bhatt Faraaz khan Faraaz khan death
Advertisment
Advertisment
Advertisment