आज बॅालीवुड के दिवंगत अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) का जन्मदिन है. वो आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें उनकी बेहतरीन फिल्मों के रूप में हमेशा दर्शकों के बीच में जिंदा रहेगी. फिरोज खान (Feroz Khan) का जन्म 25 सितंबर 1939 को बंगलुरु में हुआ था. फिरोज खान (Feroz Khan) फिल्मों में अपने स्टाइल के लिए जाने जाते थे. फिरोज (Feroz Khan) लड़कियों के बीच खासा प्रसिद्ध थे.
अपने स्टाइल की वजह से वो लड़कियों के दिलों पर राज करते थे, उनके अंदाज का हर कोई दीवाना था.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने शेयर किया Housefull 4 का पहला पोस्टर
फिल्मों में कहीं फिरोज खान (Feroz Khan) एक हीरो की भूमिका में नजर आए तो तो कहीं खतरनाक विलेन के रूप में, दोनों हीं रोल में वो जान डाल देते थे. फिरोज खान ने वर्ष 1960 में फिल्म दीदी से अपनी फिल्मी सफर शुरू किया था. लगभग पांच दशक का फिल्मी सफर तय करते हुए फिरोज खान की साल 2007 में आखिरी फिल्म वेलकम थी.
यह भी पढ़ें- थम नहीं रहा है Dream Girl की कमाई का तूफान, 12वें दिन हुआ इतना कलेक्शन
आदमी और इंसान फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें ऊंचे लोग, मैं वहीं हूं, अपराध, उपासना, मेला, आग जैसी फिल्मों से अलग पहचान मिली थी. फिरोज खान और विनोद खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों फिल्म 'शंकर शंभू' में साथ नजर आ चुके हैं. 27 अप्रैल, 2009 को 69 साल की उम्र में कैंसर के चलते फिरोज खान का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- Saand Ki Aankh के ट्रेलर की कास्ट से नीना गुप्ता थीं खफा, अब बोलीं- अपना टाइम आएगा
फिरोज खान ने 1965 में 'सुंदरी' के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे दोनो 20 साल तक साथ रहे थे लेकिन एयर होस्टेस ज्योतिका के साथ अफेयर के के कारण 1985 में उनके बीच तलाक हो गया. फरदीन खान फिरोज खान के बेटे है हालांकि वो भी बॉलिवुड अभिनेता है लेकिन अपने पिता की तरह वो फिल्मी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो