बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजद्रोह के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आज मुंबई पुलिस के सामने पेशी है. हालांकि पुलिस के समक्ष पेश होने से पहले अभिनेत्री ने कई सवाल खड़े किए हैं. कंगना रनौत ने आरोप भी लगाया है कि उन पर अत्याचार किया जा रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि हंसने के लिए भी मुझपर केस किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कंगना रनौत ने देशवासियों से मदद करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिरोडकर बनीं कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ट्वीट पर वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेत्री कंगना ने लिखा है, 'मेरा मानसिक और भावनात्मक तौर पर उत्पीड़न किया गया था. अब मेरा शारीरिक उत्पीड़न भी हो रहा है. मुझे देश में कुछ जवाब चाहिए. मैं आप लोगों के लिए खड़ी हुई थी.अब वक्त है कि आप मेरे लिए खड़े हों. जय हिंद.'
वीडियो में कंगना रनौत ने कहा है, 'जब से मैंने देशहित में बात की है, तब से मुझपर अत्याचार किया जा रहा है, मेरा शोषण किया जा रहा है. गैर कानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया. किसानों के हित में बात करने के लिए मुझे पर हर रोज केस डाले जा रहे हैं. यहां तक की हंसने के लिए भी मुझपर केस हुआ है.'
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे का लुक जारी किया, प्रशंसकों से मांगी दुआएं
अभिनेत्री ने कहा, 'कोरोना काल के दौरान मेरी बहन रंगोली ने डॉक्टरों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ केस हुआ और उस केस में मेरा भी नाम डाल दिया गया. जबकि मैं उस वक्त ट्विटर पर थी भी नहीं. हालांकि हमारे चीफ जस्टिस ने उसे रिजेक्ट किया. लेकिन मुझसे कहा गया कि मुझे थाने में जाकर हाजिरी लगानी पड़ेगी. मगर मुझे कोई बता नहीं रहा है कि यह किस तरह की हाजिरी है.'
कंगना ने आरोप लगाया कि मेरे ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर दूसरे से बात करने से मुझे रोका जा रहा है. ऐसे में कंगना ने सुप्रीम कोर्ट से पूछा किया कि क्या ये मिडिबल एज है, जहां औरतों को जिंदा जलाया जाता है. वो किसी से कुछ बोल भी नहीं सकती. बात भी नहीं कर सकती. इस तरह के अत्याचार सारी दुनिया के सामने हो रहे हैं. अभिनेत्री कंगना ने वीडियो में आगे कहा, 'मैं सिर्फ लोगों के यहीं कहना चाहती हूं कि जो यह तमाशा देख रहे हैं, जिस तरह से खून के आंसू हजार साल से गुलामी में सहे हैं, वो फिर से सहने पड़ेंगे. अगर राष्ट्रवादी आवाजों को चुप करा दिया गया तो..'