हिंदी सिनेमाजगत में 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार (Manoj Kumar) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के एबटाबाद में 24 जुलाई 1937 को जन्में मनोज कुमार (Manoj Kumar) का असली नाम 'हरिकिशन गिरी गोस्वामी' है. भारत-पाकिस्टान बंटवारे के समय मनोज कुमार (Manoj Kumar) अपने परिवार के साथ राजस्थान (Rajasthan) में आ कर बस गए. दिग्गज अभिनेता को उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी मनोज कुमार (Manoj Kumar) को जन्मदिन की बधाई दी है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने मनोज कुमार के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मनोज, स्वस्थ और खुश रहो MANNU, हमने इस फिल्म उद्योग में संघर्ष को प्यार और स्नेह के साथ साझा किया. वो दिन .... मेरी ज़िन्दगी के एक अनोखा हिस्सा हैं ....... मुझे हमेशा हमेशा याद रहेगा ....... लव यू.'
यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Suicide Case : मुंबई पुलिस के नोटिस पर कंगना रनौत के वकील ने भेजा ये जवाब
Happy Birthday 🎂 Manoj, be happy healthy and strong. MANNU, we shared the struggle in this film industry with love and affection . Woh yaaden ....meri zindagi ka ikk anokha issasa.......mujhe hameesha hameesha yaad rahe ga .......love you. pic.twitter.com/D8HHMXShkV
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 24, 2020
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) हिंदी सिनेमाजगत में 'भारत कुमार' के नाम से भी मशहूर हैं. मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक फिल्में दी हैं. इसी वजह से मनोज कुमार (Manoj Kumar) को 'भारत कुमार' भी कहा जाता है. मनोज कुमार का नाम हिंदी सिनेमाजगत के उन सितारो में शामिल है जिन्होंने किरदार को परदे पर बखूबी उतारा और खूब सुर्खियां बटोरी. दिग्गज अभिनेता ने साल 1957 में बनी फिल्म 'फैशन' से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. फिल्म में मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने एक भिखारी का बहुत छोटा सा किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज हो रही रिलीज, कब और कहां देखें, जानें यहां
बता दें कि उस जमाने में भारत के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री भी मनोज कुमार (Manoj Kumar) के प्रशंसकों में से एक थे. लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद मनोज कुमार से जय जवान, जय किसान पर फिल्म बनाने का आग्रह किया था. जिसके बाद उन्होंने उपकार फिल्म बनाई. फिल्म 'उपकार' के लिए मनोज कुमार (Manoj Kumar) को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. साल 1992 में भारत सरकार द्वारा मनोज कुमार (Manoj Kumar) को पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया
मनोज कुमार (Manoj Kumar) को 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 2015 में मनोज कुमार (Manoj Kumar) को फिल्म में अपने योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Source : News Nation Bureau