फिल्म 'थप्पड़' से इस एक्टर को मिली सीख, कहा- रिश्ते में दूसरे इंसान के स्वाभिमान...

फिल्म 'थप्पड़' (Thappad), 'घोस्ट स्टोरीज' और वेब सीरीज 'मेड इन हेवेन' में अपने बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में पावेल एक गहरी छाप छोड़ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Taapsee Pannu

फिल्म थप्पड़( Photo Credit : फोटो- Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) अनुभव सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म 'थप्पड़' (Thappad), 'घोस्ट स्टोरीज' और वेब सीरीज 'मेड इन हेवेन' में अपने बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ रहे हैं. पावेल का मानना है कि संघर्ष से न थककर सही मौके का इंतजार करना उनके लिए सही साबित हुआ.

पावेल ने मीडियो को बताया, 'मेरा मानना है कि एक कलाकार की जिंदगी में सबसे कठिन कामों में से एक उस सही मौके का इंतजार करना है, जिसके उसने सपने देखे हैं. मैं उन लोगों में से हूं, जो कभी खाली नहीं बैठना चाहता है और जिसे अभिनय में काम न मिलने की बात पर चिढ़ होती है, तो व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म एंड मीडिया इंस्टीट्यूशन से अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के तुरंत बाद, मैंने प्रोड्क्शन में काम करना शुरू कर दिया. मैं सहकारी, संपादन सहित और भी कई काम करने लगा. मुझे लगता है कि जब तक आपका दिमाग व्यस्त रहेगा, तब तक नकारात्मक सोच आपसे दूर रहेंगी और आपमें उम्मीद भी बनी रहेगी.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: जिम से निकलते ही वरुण धवन ने फोटोग्राफर के साथ किया ऐसा काम

View this post on Instagram

The reviews got me smiling!! 📸@dieppj Styled by @profanayty HMU @atonmuah @shraddhakumar18

A post shared by Pavail Gulati (@pavailgulati) on

View this post on Instagram

Go meet Amrita and Vikram. #Thappad #bts @taapsee @anubhavsinhaa @khamkhaphotoartist

A post shared by Pavail Gulati (@pavailgulati) on

यह भी पढ़ें: VIDEO: इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम' का ये सुपरहिट एक्ट्रेसेस कर रही हैं प्रमोशन

बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) में उन्होंने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee pannu) के पति की भूमिका निभाई है. इस फिल्म से उन्हें सबसे बेहतर कौन सी सीख मिली? इस बारे में पावेल ने बताया, 'मुझे लगता है कि 'थप्पड़' को फिल्माने के दौरान जो सबसे बड़ी सीख मुझे मिली है, वह ये कि रिश्ते में दूसरे इंसान के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए और यह किसी भी रिश्ते पर लागू होती है-चाहे वह माता-पिता की बात हो या बचपन के दोस्त, प्रेमिका या कुछ ऐसे लोग, जिन्हें वाकई में आपकी फिक्र रहती है.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Taapsee Pannu Thappad Pavail Gulati
Advertisment
Advertisment
Advertisment