अपने दमदार अभिनय से लोगों को दिलों पर राज करने वाले अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) इन दिनों अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी सुर्खियों में हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (सोमवार) को 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2020) कार्यक्रम में शिरकत की और बच्चों का तनाव दूर करने की कोशिश की. इसी कार्यक्रम को लेकर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'परीक्षा पे चर्चा करने से पहले डिग्री के कागज दिखाओ #justasking.'
यह भी पढ़ें: Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer: लोगों की 'ड्रीम गर्ल' बनने के बाद अब 'गे' बने आयुष्मान खुराना, देखें धमाकेदार Video
प्रकाश राज (Prakash Raj) के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इससे पहले बॉलीवुड के बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी पीएम को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिल्कुल, कभी भी दबाव न बनाएं और उन पर किसी चीज का बोझ भी न डालें. @narendramodi जो आप कह रहे हैं पहले अपनी सरकार और पुलिस से उस पर अमल करने के लिए कहें. उदाहरण द्वारा इसका नेतृत्व करें, बातों से नहीं. धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: Good Newwz Box Office Collection Day 24: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज'
बता दें कि 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2020) कार्यक्रम में हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सफलता के कई सफल मंत्र दिए. जल्द ही कक्षा दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है, इसको लेकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने छात्रों को तनावमुक्त होकर परीक्षा में बैठने की सलाह दी. कार्यक्रम पीएम मोदी ने कहा, मैं किसी परिजन पर कोई दवाब नहीं डालना चाहता, और न किसी बच्चे को बिगाड़ना चाहता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जैसे स्टील के स्प्रिंग को ज्यादा खींचने पर वो तार बन जाता है, उसी तरह मां-बाप, अध्यापकों को भी सोचना चाहिए कि बच्चे कि क्षमता कितनी है.
Source : News Nation Bureau