बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक पुनीत इस्सर (Puneet Issar) अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी सोशल मीडिया पर रखते रहते हैं. हाल ही में पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे को लेकर एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने अपने इस ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा कि बंटवारे के वक्त हिंदू अपने जो घर पाकिस्तान से छोड़कर, भारत आये उस पर तो वहां के मुसलिम का कब्जा हो गया, लेकिन भारत छोड़कर गए मुसलमानों के घर वक्फ बोर्ड के जरिए मुसलमानों को ही मिले.
पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने लिखा, 'यह कैसा बंटवारा था, जो भी हिन्दू अपना घर जमीन 'पाकिस्तान से छोड़कर, भारत आये उसपर तो वहां के मुसलिम का कब्जा हो गया लेकिन जो मुसलमान भारत से जमीन मकान छोड़कर गये उसे वक्फ बोर्ड के माध्यम से यहां के मुसलिम को दे दिया गया, नेहरू गांधी कांग्रेस ने यह कैसा बंटवारा किया.'
यह कैसा "बटवारा था, जो भी हिन्दू अपना घर जमीन 'पाकिस्तान से छोड़कर, भारत आये उसपर तो वहां के मुसलिम का कब्जा हो गया लेकिन जो "मुसलमान भारत से जमीन मकान छोड़कर गये उसे 'वक्फ बोर्ड के माध्यम से यहा के मुसलिम को दे दिया गया, नेहरू गांधी कांग्रेस ने यह कैसा बटवारा किया
पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सेक्युलरिज़म का जादू देखिए,अपने ही देश में पृथ्वीराज चौहान जी का एक मोहल्ला भी नहीं और अजमेर ख्वाजा का शहर हो गया ?.'
पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में 'कुली' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में एक्टर ने विलेन की भूमिका निभाई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत ने अमिताभ को एक घूसा मारा था जिसकी वजह से बिग बी की हालत काफी गंभीर हो गई थी. अपने एक्टिंग करियर में पुनीत ने 150 से ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है. अभिनय से ही नहीं बल्कि पुनीत ने अपने निर्देशन से भी दर्शकों का दिल जीता है. पुनीत इस्सर ने गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'पुराना मंदिर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.