Advertisment

राहुल रॉय ने ब्रेन स्ट्रोक के बाद पहली बार शेयर किया Video

कारगिल में आगामी फिल्म 'एलएसी: लाइव द बैटल' की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी हफ्ते में अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rahul roy

राहुल रॉय हेल्थ अपडेट( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) बीते कई दिनों से बीमार हैं. राहुल रॉय (Rahul Roy) ने सोमवार को कहा है कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही काम पर लौट आएंगे. राहुल रॉय (Rahul Roy) ने प्रशंसकों को उनके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. 52 वर्षीय अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं ठीक हो रहा हूं. मेरे सभी दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों का धन्यवाद जो उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और मेरे लिए प्रार्थनाएं कीं. मैं जल्द ही वापस आऊंगा. लव यू ऑल - राहुल रॉय.'

यह भी पढ़ें: गौहर की शादी में शामिल होने के लिए आईं निगार खान, एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार स्वागत

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy)

इसके साथ उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी बहन के सपोर्ट से खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नानावती अस्पताल का है जहां अभिनेता भर्ती है. वीडियो में अभिनेता की बहन ने उनके प्रशंसकों और अनुयायियों को सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के लिए प्यार और प्रार्थनाएं भेजने के लिए धन्यवाद दिया.

राहुल रॉय (Rahul Roy) ने कहा, 'वह अब अच्छे हैं. कनाडा से मेरे दूसरे भाई रोहित की ओर से भी आप सबको धन्यवाद. हमारे पूरे परिवार के साथ खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें इससे बड़ा सपोर्ट मिला है कि आप हमारे भाई को कितना प्यार करते हैं.'

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा बनीं 'जल की रानी', मालदीव ट्रिप को ऐसे कर रही हैं याद

कारगिल में आगामी फिल्म 'एलएसी: लाइव द बैटल' की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी हफ्ते में अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे. फिर उन्हें कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई ले जाया गया जहां वह अभी उपचार ले रहे हैं. राहुल रॉय (Rahul Roy) अपनी फिल्म 'आशिकी' के लिए बेहद लोकप्रिय हैं.

Source : IANS

Rahul Roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment