बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. लक्षण माइल्ड हैं. मैं क्वारंटीन में हूं.' बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के केस भले ही अब कम आ रहे हों मगर अभी तक इस खतरनाक वायरस का खतरा टला नहीं है. इस महामारी की चपेट में इससे पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्च, ऐश्वर्या राय, कनिका कपूर, मोहिना कुमारी, पूरब कोहली, जोआ मोरानी समेत कई सेलेब्स आ चुके हैं. सभी सितारों ने डटकर इस वायरस का मुकाबला किया और इसे मात दी है.
यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी में दिशा पाटनी ने लगाया हॉटनेस का तड़का, Photo हुई वायरल
बता दें कि रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हाल ही में किए गए अपने एक ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. रणवीर शौरी ने ट्विटर पर पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा था कि छात्र-छात्राओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए. उन्हें बीच में नहीं बोलना चाहिए. रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हर बार, जब कोई नौजवान कांग्रेस पार्टी के एजेंडे के लिए अपने भविष्य का बलिदान करता है, तो स्कूल के पाठ्यक्रम से 'चाचा नेहरू' के अध्यायों का धन्यवाद करें.'
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का दिखा स्वैग, Video में दिया यूं पोज
रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अंग्रेजी मीडियम और लूटकेस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2002 में मनीषा कोइराला-स्टारर 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के साथ किया था, जिसमें उन्होंने एक म्यूजिक टेलीविजन वीजे का किरदार निभाया था. साल 2006 में रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को तब सफलता मिली, जब उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'खोसला का घोसला' में अपने हाथ आजमाए. वहीं फिल्म लूटकेस की बात करें तो राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित कॉमेडी 'लूटकेस' में कुणाल खेमू, गजराज राव, रसिका दुग्गल और विजय राज के साथ रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि मेरा कॉमेडी के साथ एक खास रिश्ता जरूर है, क्योंकि यह पहली शैली थी, जिसमें मुझे पहली बार सफलता मिली थी. यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं स्वाभाविक रूप से कर सकता हूं.
HIGHLIGHTS
- रणवीर शौरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं
- रणवीर शौरी ने कहा कि वो अब क्वारंटीन में हैं
- बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं
Source : News Nation Bureau