बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आजकल अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के कारण चर्चा में रहते हैं. हाल ही में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. ऋषि (Rishi Kapoor) ने अपने ट्वीट में कहा कि माता-पिता को कभी भी अपने बच्चों का निक नेम नहीं रखना चाहिए. इसके ,साथ ही ऋषि ने यह भी बताया कि उनको अपने नाम (ऋषि कपूर) जैसा वापस बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'मेरे नाम के रूप में ऋषि कपूर को वापस पाने के लिए बहुत मेहनत की! माता-पिता को कभी भी बच्चे का निक नेम नहीं रखना चाहिए. मैंने कभी नहीं किया.'
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन बने सेक्सिएस्ट एशियन मेल, दूसरे स्थान पर है ये अभिनेता
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 4, 2019
शेयर की हुई तस्वीर में ऋषि कपूर कैप पहने नजर आ रहे हैं. इस कैप में खास बात यह है कि इस पर उनका निक नेम चिंटू (Chintoo) लिखा है. बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निक नेम चिंटू है. ऋषि की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऋषि कपूर की इस तस्वीर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन नें कमेंट करते हुए लिखा, 'का हाल बा रे ... चिंटुआ.' तो दूसरे फैन ने लिखा, 'ऐसे न देखो जालिम, कातिल निगाहों से !'
यह भी पढ़ें: इस फिल्मकार ने रेप को लेकर दिया बेहूदा बयान, कुब्रा सैत ने लगाई फटकार
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 4, 2019
साल 1970 में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (Mera Naam Joker) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जल्द ही फिल्म 'द बॉडी' (The Body) में नजर आएंगे. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' (The Body) 13 दिसंबर को रिलीज होगी. बाल कलाकार से वरिष्ठ कलाकार तक का बॉलीवुड में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का सफर काफी प्रभावशाली रहा है. फिल्म 'द बॉडी' (The Body) की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक मृतदेह की तलाश रहती है. मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और वेदिका जैसे कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें: Hit फिल्में देने के बाद भी इन बॉलीवुड सितारों ने इतने साल से नहीं किया साथ काम, पहली जोड़ी है सबकी फेवरेट
बता दें कि फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (Mera Naam Joker) में ऋषि ने अपने पिता राज कपूर (Raj Kapoor) के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म की असफलता के बाद राज कपूर (Raj Kapoor) की आर्थिक हालत खराब हो गई थी, जिस वजह से वह 'बॉबी' (1973) फिल्म में किसी बड़े स्टार को साइन नहीं कर पाए. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को हीरो के तौर फिल्म 'बॉबी' के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म के दौरान के कई किस्से हैं, जो आज भी बॉलीवुड के गलियारे में मशहूर हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो