हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
एसटीएफ ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, संपत नेहरा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था।
पुलिस ने बताया, 'बिश्नोई ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। नेहरा ने मुंबई जाकर अभिनेता की गतिविधियों की रेकी की और काम खत्म होने के बाद वह विदेश जाने की प्लानिंग कर रहा था।'
संपत ने बताया है कि सलमान खान की हत्या करने के लिए उसने दो दिन तक उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी भी की। सलमान खान कब बालकनी में फैंस से मिलने आते हैं और कब बाहर जाते हैं।
नेहरा ने पूछताछ में आगे बताया कि वो फैन से मिलने के दौरान ही सलमान पर हमला करना चाहता था और उसके बाद देश छोड़कर भाग जाना चाहता था।
इस साजिश को अब लॉरेंस बिश्नोई की उस धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान को खुद जोधपुर में मारने की बात कही थी।
बता दें कि नेहरा के खिलाफ हत्या, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करने के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
संपत नेहरा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है, जिसने जनवरी 2018 में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
और पढ़ें: 'क्वांटिको' के विवादित एपिसोड को लेकर ट्रोल होने पर प्रियंका ने मांगी माफ़ी, कहा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है
गौरतलब है कि फिल्म 'हम साथ साथ हैं' (1998) की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया था और पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद ही उन्हें 25 हजार रुपये के बॉन्ड पर जमानत भी मिल गई थी।
इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी भी सह-आरोपी थे, लेकिन उन्हें निर्दोष पाकर बरी कर दिया गया।
औक पढ़ें: सोशल मीडिया पर शख्स ने सोफिया हयात से पूछा 'एक रात का रेट', अभिनेत्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Source : News Nation Bureau