संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, नेगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

संजय दत्त (Sanjay Dutt) को 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद एक्टर का कोरोना टेस्ट भी हुआ जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sanjay dutt

संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी( Photo Credit : फोटो- @duttsanjay Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त (Sanjay Dutt) को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) को 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद एक्टर का कोरोना टेस्ट भी हुआ जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया था. संजय दत्त इन दिनों परिवार से दूर हैं उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे दुबई में लॉकडाउन में फंस गए थे.

यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल नहीं हो रही रिलीज, जानें क्या है नई तारीख

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस को जानकारी देते हुए लिखा था, 'हर किसी को बता देना चाहता हूं कि मैं ठीक हो रहा हूं. इस समय मैं मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और मेरी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सो और दूसरे मेडिकल स्टाफ की मदद से मुझे एक या दो दिन में अपने घर में होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: SSR Case : सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन का बयान दर्ज कर सकती है CBI

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो जल्द ही वो सड़क 2 में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. संजय दत्त ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिनमें फिल्म 'नाम' , 'खलनायक', 'साजन', वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्म वास्तव (2000) में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और दूसरी बार मुन्ना भाई एमबीबीएस (2004) में उन्हें कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला था.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt संजय दत्त corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment