सोनू सूद ने BMC के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सोनू सूद (Sonu Sood) का कहना है कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sonu sood

सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक छह मंजिली रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है. हालांकि सोनू सूद (Sonu Sood) का कहना है कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है. इस मामले पर सोनू ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. अब चूंकि याचिका खारिज हो चुकी है, ऐसे में बीएमसी इस पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और इन्हीं परिस्थितियों में सोनू ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- बहुत अच्छे इंसान थे

सोनू सूद (Sonu Sood) के वकील विनीत ढांडा ने कहा है कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मुख्य आधार यही है कि बीएमसी द्वारा यह माना जा रहा है कि सोनू उस संपत्ति के मालिक नहीं है. यद्यपि उन्हें नोटिस एक मालिक के तौर पर ही जारी किया गया है.'

यह भी पढ़ें: इस शानदार रिसॉर्ट में होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी, देखें Photos

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि यह उनकी छवि को बिगाड़ने का एक प्रयास है और बिल्डिंग के अंदर बदलाव स्वरूप कोई काम करने के लिए किसी भी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है.

Source : IANS

sonu sood
Advertisment
Advertisment
Advertisment