प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने के बाद अब ये बड़ा काम करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

इस किताब में लोगों की मदद करने की सोनू सूद (Sonu Sood) की यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sonu sood

सोनू सूद लिखेंगे किताब( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagarm)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने इस अनुभव पर किताब लिखेंगे. उनकी यह पहली किताब होगी. अभी हालांकि इस किताब का नाम तय नहीं हुआ है. इस किताब में लोगों की मदद करने की सोनू सूद (Sonu Sood)  की यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा. प्रकाशन हाउस पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने बुधवार को बताया कि यह किताब इस साल के अंत में प्रकाशित होगी.

यह भी पढ़ें: 99 प्रतिशत लोगों ने 'मिस्‍टर इंडिया' को बड़े पर्दे पर नहीं देखा, जानें शेखर कपूर ने क्‍यों कही यह बात

View this post on Instagram

🔛

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बयान में कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे श्रमिकों की मदद का जरिया बनाया. भले ही मेरा दिल मुंबई में धड़कता हो लेकिन इस घटना के बाद मैं महसूस करता हूं कि मेरे अंदर का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में जीता है जहां मेरे नए दोस्त बने हैं और मेरा गहरा संबंध बना है.'

यह भी पढ़ें: 'पैन-इंडिया स्टार' गूगल करने पर क्यों आता है प्रभास का नाम, जानें इसका राज

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा, 'मैंने निर्णय लिया है कि हमेशा के लिए मेरी आत्मा में बस चुकी कहानियों और अनुभवों को मैं किताब में दर्ज करूंगा…मैं उत्साहित हूं और किताब के जरिए आपसे जुड़़ने की प्रतीक्षा में बेताब हूं. मैं आपका समर्थन चाहता हूं… सभी को प्यार.' अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया था. सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी टीम ने इस संबंध में टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था. उन्होंने मार्च में लागू लॉकडाउन की वजह से शहर में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए खाना, बस, ट्रेन के साथ ही विमान तक की व्यवस्था की थी.

Source : Bhasha

sonu sood
Advertisment
Advertisment
Advertisment